Advertisement
trendingPhotos2638933
photoDetails1hindi

इस वीर योद्धा के नाम पर पड़ा है पाकिस्तान के शहर का नाम, शत्रुओं के पीछे-पीछे पहुंच गए थे अफगानिस्तान!

Bappa rawal- राजस्थान जो वीर राजपूतों और शौर्य के लिए पूरे देश में प्रसिद्द है. मेवाड़ राज्य के राजा या संस्थापक हैं बप्पा रावल.वे इतने वीर थे उन्होंने अपना साम्राज्य अफगानिस्तान, इराक , और ईरान तक फैलाया था. ये एक बेहतरीन वीर योद्धा थे.

राजस्थान

1/4
राजस्थान

 राजस्थान का मेवाड़ , जो अपनी वीर ,राजपूताना शौर्य के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्द है. अगर बात करे मेवाड़ अभी के समय में किसे कहा जाता है तो वो है उदयपुर,प्रतापगढ़,राजसमंद और चित्तौड़गढ़ के जिलों को कहा जाता है. पाकिस्तान का रावलपिंडी शहर है इस शहर का नाम बप्पा रावल के नाम पर ही पड़ा है.

मेवाड़

2/4
मेवाड़

बप्पा रावल मेवाड़ की राजधानी चित्तौड़गढ़ के शासक मान मोरी की सेवा में गए थे.तभी मुगलों ने चित्तौड़गढ़ पर हमला कर दिया था.राजा मान ने अपनी सेना को उनका मुकाबला करने को कहा लेकिन उन्होंने मन कर दिया.बप्पा रावल ने इस चुनौती को स्वीकार किया और युद्ध में लड़ने चले गए.

 

बप्पा रावल

3/4
बप्पा रावल

 बप्पा रावल ने अपने पूर्वजों की तरह सोने के सिक्कों का प्रचलन किया.उन सिक्कों पर कामधेनु,बछड़ा,शिवलिंग,नंदी,पुरुष,नदी,मछली,त्रिशूल का अंकन था.बप्पा रावल ने हान,कश्मीर,कंधार,इराक,ईरान, तुरान और काफरिस्तान पर शासन किया.

 

बप्पा रावल

4/4
बप्पा रावल

 बप्पा रावल ने 50 वर्ष की आयु में ईरान पर हमला किया था और ईरान में वो जीत भी गए थे.लेकिन अंत में उनकी मृत्यु हो गई थी. पाकिस्तान के एक शहर का नाम रावलपिंडी भी इन्हीं के नाम पर पड़ा था.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़