Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी का सफाया हो गया. बीजेपी ने करिश्माई प्रदर्शन कर सत्ता में जबरदस्त वापसी की. चुनावी नतीजों में उन उम्मीदवारों पर नजर डालते हैं जिन्होंने पार्टी बदलकर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. कुल 8 ऐसे दलबदलू उम्मीदवार रहे जिन्होंने अपनी नई पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की.
AAP छोड़कर बीजेपी में गए कैलाश गहलोत ने बिजवासन सीट से जीत दर्ज की. कभी केजरीवाल के खासमखास माने जाने वाले गहलोत की यह जीत बीजेपी के लिए अहम है.
गांधी नगर सीट से कांग्रेस के टिकट पर कई बार चुनाव लड़ चुके अरविंद सिंह लवली ने इस बार AAP का दामन थामा और जीत गए. यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
कांग्रेस से नाता तोड़कर बीजेपी में शामिल. कस्तूरबा नगर से जीत. कांग्रेस से टिकट मिलने की उम्मीद नहीं थी इसलिए उन्होंने पाला बदला और जीत उनके खाते में आ गई.
प्रवेश रतन: भाजपा छोड़कर आए आप में पटेल नगर से जीते
चौधरी जुबैर अहमद : कांग्रेस छोड़कर आप में आए, सीलमपुर से जीते
अनिल झा : भाजपा छोड़कर आप आए में किराड़ी से जीते
राजकुमार चौहान कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए और मंगोलपुरी से विधायक बने.
AAP छोड़कर बीजेपी में गए करतार सिंह तंवर छतरपुर सीट से जीत गए. पहले भी यह सीट उनके पास थी, लेकिन पार्टी बदलकर भी वे सीट बचाने में सफल रहे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़