Teddy Bear Colour Meaning: वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन टेडी डे के तौर पर मनाया जाता है. आप इस दिन अपने दोस्तों, लवर्स, भाई-बहन और यहां तक कि पड़ोसियों के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं. अगर आप सिंगल हैं तो इस दिन सेल्फ-पैम्परिंग भी की जाती है, क्योंकि अगर हम पहले खुद से प्यार नहीं करेंगे तो किसी और से कैसे प्यार कर सकते हैं?
10 फरवरी के दिन को ज़ाया न करें, इन मौके पर अपने करीबी और लव्ड वंस को टेडी बियर जरूर गिफ्ट करें. हालांकि इसके कलर को लेकर आप सेलेक्टिव हो सकते हैं, क्योंकि टेडी का रंग अलग-अलग इमोशंस को बयां कर सकता है. आइए जानते हैं कि हर कलर के टेडी का क्या-क्या मीनिंग हो सकता है.
नीला रंग आप तौर पर भरोसे का प्रतीक माना जाता है, साथ ही ये लव की इंटेंसिटी और कमिटमेंट को भी को भी बयां करता है. इसका मतलब है कि जिंदगी के हर अच्छे और बुरे वक्त में साथ रहने का इरादा है.
ग्रीन को वैसे तो रिफ्रेशिंग कलर माना जाता है, लेकिन जब आप किसी को इस कलर का टेडी बियर गिफ्ट करते हैं तो इसके जरिए ये मैसेज देने की कोशिश करते हैं कि आप उसका इंतजार करने को तैयार हैं.
ऑरेंज कलर को एनर्जी और होप का प्रतीक माना जाता है. आमतौर पर नारंगी रंग का टेडी उन लोगों को दिया जाता है जिनके साथ हम फ्यूचर में रिश्ता रखने की उम्मीद करते हैं.
पिंक कलर के टेडी देने का मतलब होता है कि आप जिसे ये गिफ्ट कर रहे हैं उसे किसी बात के लिए अप्रिशिएट करना चाहते हैं, यानी गुलाबी रंग तारीफ को बयां करता है. पिंक लड़कियों का सिग्नेचर कलर भी माना जाता है, इसलिए किसी महिला को गुलाबी रंग का टेडी तोहफे में देना सही रहता है.
रेड कलर का टेडी बियर आमतौर पर अपने लवर को दिया जाता है, या फिर ऐसे शख्स को गिफ्ट करते हैं जो दिल के बेहद करीब हो. लाल रंग प्यार, जुनून और एक्साइटमेंट को बयां करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़