Chhaava Advance Booking: रविवार को अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और एक्टर विक्की कौशन अपनी फिल्म छावा के प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी नई फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग शुरू होने का जश्न मनाया. आप भी देखें मुंबई के चित्रा सिनेमा से फोटो..
मुंबई में छावा के प्रमोशन के लिए विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना चित्रा सिनेमा पहुंचे. अभिनेत्री के पैर में चोट लगे होने के बावजूद वह इवेंट में पहुंची. हालांकि, वो पहले से काफी हद तक ठीक हो चुकी हैं, लेकिन उन्हें फिर भी आराम से चलते हुए देखा गया. एक्ट्रेस लंगड़ाकर चलती दिखीं. वहीं, विक्की उन्हें संभालते हुए भी नजर आए.
बता दें, बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए लगातार कई शहरों में जा रहे हैं. रश्मिका पैर में चोट लगने के कारण प्रमोशन से दूर है. हाल में एक्टर कोलकाता और पटना गए थे. जिसकी फोटो और वीडियो विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
वहीं, रविवार को दोनों को साथ में देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. बता दें, आज के इस कार्यक्रम में ढोल-नगाड़े के साथ झूमते हुए विक्की पहुंचे. इस दौरान वह ढोल भी बजाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, रश्मिका भी उनके साथ खड़ी हैं. वहीं, चित्रा सिनेमा के चारों तरफ उनकी फिल्म के पोस्टर और एक जगह तो दोनों के कटऑट भी लगे हुए हैं.
फिल्म प्रमोशन के साथ ही मेकर्स की ओर से रविवार से 'छावा' की एडवांस टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. इवेंट में इसका बड़ा सा पोस्टर लगाया. विक्की कौशल ने इवेंट की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि आया, आया, आया रे तूफान..वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.
इस प्रमोशनल इवेंट में विक्की कौशल ने पीले रंग का कुर्ता पहन रखा है. साथ ही व्हाइट पैयजामा. एक्टर ने अपना लुक बेहद सिंपल रखा है. वहीं, रश्मिका मंदाना ने ऑरेंज कलर की शरारा सूट पहन रखी है. एक्ट्रेस ने हैवी ज्लेवरी कैरी है और बालों का आधा खुला रखा है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़