Aaj Ki Taza Khabar Live: 'जो भी भाषा समझता है, हम उसे अपने हिसाब से समझाएंगे'..., शिंदे शिवसेना नेता का रणवीर अलाहाबादिया पर बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow12639717

Aaj Ki Taza Khabar Live: 'जो भी भाषा समझता है, हम उसे अपने हिसाब से समझाएंगे'..., शिंदे शिवसेना नेता का रणवीर अलाहाबादिया पर बड़ा बयान

आज की ताजा खबर 10 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज़ LIVE: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

Aaj Ki Taza Khabar Live: 'जो भी भाषा समझता है, हम उसे अपने हिसाब से समझाएंगे'...,  शिंदे शिवसेना नेता का रणवीर अलाहाबादिया पर बड़ा बयान
LIVE Blog

Breaking News 10 February 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को महाकुंभ पहुंचीं. उन्होंने संगम में 3 डुबकी लगाई. भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. स्नान से पहले मां गंगा को पुष्प अर्पित किए. मंत्रोच्चार के बीच गंगा पूजन और आरती की.,इसके बाद राष्ट्रपति लेटे हनुमान मंदिर पहुंचीं और आरती की, फिर अक्षयवट धाम पहुंची और दर्शन-पूजन किया. राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी भी रहे.

PPC 2025: परीक्षा पे चर्चा (PPC 2025 ) का आठवां संस्करण आज यानी 10 फरवरी को आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों और शिक्षकों से लाइव बातचीत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वार्षिक कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' (पीपीसी) 10 फरवरी को सुबह 11 बजे नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया गया. इस वर्ष के आयोजन ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिसमें 5 करोड़ से अधिक छात्र, शिक्षक और अभिभावक पीपीसी में भाग लिए.

 देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

10 February 2025
14:30 PM

शिंदे शिवसेना नेता  राजू वाघमारे ने रणवीर अलाहाबादिया के अश्लील जोक पर बयान दिया है और बहुत ही खुले शब्द में कहा है कि. इस तरह की गाली गलौच जो करते हैं, सोशल मीडिया के जरिए इसका असर दूर तक जाता है. हम यूट्यूबर को वार्निंग देना चाहता हूं की इस तरह की भाषा का इस्तेमाल ना करे वरना उसका शो हम बंद करने की कोशिश करेंगे. इसके लिए बकायदा लीगल तरीका भी अपनाएंगे.माता बहनों का अपमान बर्दाश्त नहीं.. शिवसेना अपने स्टाइल में काम करेगी फिर...इस तरह का बयान बिलकुल ना दें..जो बातें दरार पैदा करे उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.. जो भी भाषा वो समझता है, उसे समझाएंगे.. गलत तो गलत है.

14:00 PM

प्रयागराज: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लेटे हनुमानजी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद हुईं रवाना. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद.

12:31 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस और अमेरिका की यात्रा आज से शुरू हो रही है. इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के साथ रक्षा सहयोग और व्यापार साझेदारी को बढ़ाना है. पीएम मोदी पहले फ्रांस में 10 से 12 फरवरी तक रहेंगे और उसके बाद अमेरिका जाएंगे, जहां वह 12 से 14 फरवरी तक रुकेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी 10 फरवरी को पेरिस पहुंचेंगे और उस दिन राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ एलिस पैलेस में डिनर करेंगे. इस डिनर में कई बड़ी तकनीकी कंपनियों के सीईओ भी शामिल होंगे. अगले दिन, 11 फरवरी को, पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे. इस समिट में कई महत्वपूर्ण घोषणाओं की उम्मीद है. पीएम मोदी इंडिया-फ्रांस सीईओ फोरम को भी संबोधित करेंगे, जो दोनों देशों के बीच व्यापार और तकनीकी सहयोग को और मजबूत करेगा.

11:30 AM

प्रयागराज में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया. त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद पूजा-अर्चना की.

11:00 AM

संसद में कल पेश किया जा सकता है नया आयकर बिल
बजट 2025 पेश करते समय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नया इनकम टैक्‍स बिल लाने की बात कही थी. ये विधेयक कल मंगलवार, 11 फरवरी को संसद में पेश हो सकता है. शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट ने इस बिल को मंजूरी दे दी है. अभी जो इनकम टैक्स कानून (Income Tax Act 1961) चल रहा है, वो 1961 से लागू है. अब इसे पूरी तरह खत्म करके नया कानून लाया जाएगा, जो मौजूदा दौर के हिसाब से अपडेटेड होगा. बता दें कि नए इनकम टैक्स बिल को लाने का मकसद मौजूदा टैक्स स्ट्रक्चर सिस्टम में सुधार लाना और इसे आसान बनाना है.

नए आयकर बिल में क्या हो सकता है?
इस बिल में आयु और वित्तीय वर्ष के विलय से सबसे आसान टैक्स फाइलिंग के नियम - नया कर निर्धारण और आसान भाषा - कोई नया टैक्स नहीं होगा, न टैक्स जमा बदलेंगे - कर निर्धारण सरल और स्थायी - कर निर्धारण प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होगी, घाटेगा - टैक्स के लिए कम करने पर सरकार का फोकस - कई अपराधों के लिए सजा कम करने का प्रस्ताव हो सकता है - विदेशी व्यापारियों के लिए भी स्पष्ट नियम - स्थायी समिति के पास चर्चा के लिए बिल भेजा जा सकता है.

10:30 AM

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रयागराज आगमन पर उनके पहुंचने पर स्वागत किया. जिसके बाद सभी त्रिवेणी संगम पहुंचे. जहां पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने त्रिवेणी संगम पर प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जल्द ही संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगी.

09:30 AM

प्रयागराज: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पवित्र स्नान के बाद त्रिवेणी संगम पर पक्षियों को खाना खिलाया.

प्रयागराज: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई.

प्रयागराज: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "... दुनिया भर से लोग आस्था की पवित्र डुबकी के लिए यहां आ रहे हैं... मैं यहां आने में सक्षम होने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं... 2027 का कुंभ हरिद्वार में होने जा रहा है और हमने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं..." 

08:30 AM

जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के राजौरी जिले (Rajouri district) में शनिवार (8 फरवरी) को नियंत्रण रेखा (LoC) के पास गश्त कर रहे भारतीय सैनिकों (Indian Soldiers) पर पाकिस्तानी क्षेत्र (Pakistani territory) से फायरिंग (Firing) की गई. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक भारतीय जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की जिससे हमलावर पीछे हट गए. हालांकि इस घटना में किसी भी तरह की हानि होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन सेना को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

घुसपैठ रोकने के लिए LoC पर कड़ी चौकसी
भारतीय खुफिया एजेंसियों का दावा है कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पार करीब 80 से 100 आतंकियों को लॉन्च पैड पर तैयार रखा है ताकि गर्मियों के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले किए जा सकें. सेना और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी घुसपैठ की कोशिश को तुरंत नाकाम किया जा सके.

08:00 AM

पंजाब: अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा, "पुलिस कमिश्नरेट अमृतसर ने बड़ी सफलता हासिल की है. हमने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है... हमने एक AK-47, कुछ राउंड, 0.3 बोर की एक पिस्तौल और कारतूस के साथ 0.32 बोर की एक पिस्तौल बरामद की है. आरोपी- लवप्रीत, करणदीप और बूटा सिंह अमृतसर ग्रामीण के निवासी हैं... वे पैसे के लिए आतंकी रैकेट में शामिल थे. हम उनके हथियार और गोला-बारूद की जांच कर रहे हैं और वे उन तक कैसे पहुंचे. हम वित्त, आपूर्तिकर्ताओं और ड्रोन के पूरे नेटवर्क की भी गहराई से जांच कर रहे हैं... मैं अपनी टीम को ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए बधाई देता हूं... एक आरोपी ने हमारे एएसआई पर गोली चलाने की कोशिश की जब उसे यहां लाया जा रहा था... हमारी टीम ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें लवप्रीत और बूटा सिंह घायल हो गए."

07:30 AM

तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद: सीबीआई जांच दल ने मामले के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में एआर डेयरी (तमिलनाडु), पराग डेयरी (उत्तर प्रदेश), प्रीमियर एग्री फूड्स और अल्फा मिल्क फूड्स सहित घी की आपूर्ति करने वाली संस्थाओं के लोग शामिल हैं. जांच में घी की आपूर्ति के दौरान गंभीर उल्लंघनों का पता चला, जिसमें हर कदम पर अनियमितताएं थीं. वैष्णवी डेयरी के प्रतिनिधियों ने घी आपूर्ति के लिए एआर डेयरी के नाम पर टेंडर हासिल किए. वैष्णवी डेयरी ने टेंडर प्रक्रिया में हेराफेरी करने के लिए एआर डेयरी के नाम का इस्तेमाल करते हुए फर्जी दस्तावेज और मुहरें तैयार कीं.  रुड़की में भोले बाबा डेयरी से घी मंगाने का दावा करते हुए वैष्णवी डेयरी ने फर्जी रिकॉर्ड बनाए. टीडीपी राज्य कार्यालय

07:00 AM

इटावा में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही बस ट्रक से टकराई. हादसे में 2 लोगो की दर्दनाक मौत. 20 से अधिक लोग घायल. प्रयागराज से नोएडा जा रही थी बस. घायलों को भेजा गया अस्पताल. थाना फ्रेंड्स कालोनी इलाके के नेशनल हाइवे की घटना.
फौजी ने अपनी मां की गोली मारकर की हत्या
चरखी दादरी रिटायर्ड फौजी ने अपनी मां को गोली मारकर हत्या की गांव लोहरवाड़ा में बीती शाम को कहासुनी के दौरान दिया वारदात को अंजाम गोली लगने से 75 वर्षीय चंद्रो देवी की मौके पर मौत बताया जा रहा है कि रिटायर्ड फौजी नशे का आदि है. कहासुनी में लाइसेंस पिस्तौल से चलाई दो गोलियां. एक गोली उसकी मां के सीने में लगी. आरोपी मौके से फरार हुआ. मृतका के परिजन शव को दादरी के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, आज होगा पोस्टमार्टम सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की.

06:50 AM

मशहूर साउथ एक्टर का निधन, 57 की उम्र में ली अंतिम सांस, इंडस्ट्री में पसरा मातम
मलयालम अभिनेता अजित विजयन का कोच्चि में 57 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें 'ओरु इंडियन प्रणयकथा', 'अमर अकबर एंथनी' और 'बैंगलोर डेज' जैसी सुपरहिट फिल्मों और टीवी शो के लिए जाना जाता था. अजित की एंथोलॉजी '5 सुंदरिकाल' में उनके किरदार के लिए बहुत सराहा गया था.

 

 

 

06:50 AM

एक क्लिक में देखें आज की खबर
प्रधानमंत्री कल दोपहर में फ्रांस और अमेरिका की यात्रा के लिए रवाना होंगे. 10 फरवरी की शाम को प्रधानमंत्री राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुखों/मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं के लिए आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे.

कर्नाटक - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 फरवरी को बेंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर एयरो इंडिया 2025 का उद्घाटन करेंगे. एयरो इंडिया-2025 शो 10 से 14 फरवरी तक एयरफोर्स स्टेशन येलहंका में आयोजित किया जाएगा. पहले तीन दिन व्यापारिक आगंतुकों के लिए समर्पित हैं, जबकि अंतिम दो दिन आम जनता के लिए खुले हैं.

पश्चिम बंगाल - विधायक दल के साथ सीएम की बैठक 10 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे विधानसभा में होगी. पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र 10 फरवरी को शुरू होगा, जिसकी शुरुआत दोपहर 2:00 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से होगी.

नई दिल्ली - पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा 10 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे भारत ऊर्जा सप्ताह 2025 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस. नई दिल्ली - नीति आयोग की उपाध्यक्ष सुमन बेरी, नीति आयोग के सदस्य (शिक्षा) डॉ. विनोद कुमार पॉल, नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम, भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के अध्यक्ष प्रो. विनय कुमार पाठक और एआईयू की महासचिव डॉ. (श्रीमती) पंकज मित्तल द्वारा 10 फरवरी को शाम 04:30 बजे “राज्यों और राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालयों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा का विस्तार” पर नीति रिपोर्ट जारी की जाएगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news