उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी का इस्तीफा स्वीकार करने से पहले उनसे बहुत बड़ी और कड़े शब्दों में नसीहत देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थीं.
Trending Photos
AAP leader Atishi with Delhi LG VK Saxena: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी का इस्तीफा स्वीकार करने से पहले, उनसे बहुत बड़ी बात कहकर उनके अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थीं. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक निवर्तमान सीएम आतिशी जब इस्तीफा सौंपने राजभवन पहुंची थीं, तब एलजी ने उनसे यह कहा था कि उनकी पार्टी दिल्ली का विधानसभा चुनाव इसलिए हार गई है क्योंकि उन्हें 'यमुना मैया का श्राप' मिला था.
सूत्रों के मुताबिक, जब आतिशी राजनिवास में इस्तीफा सौंपने पहुंचीं, तो दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने उन्हें याद दिलाया कि कैसे उन्होंने जनहित के मुद्दों, खासकर यमुना नदी की सफाई पर सरकार को बार-बार आगाह किया था. उन्होंने कथित तौर पर आतिशी से कहा कि आप हार गई क्योंकि ऐसा होना यमुना मैया का श्राप था.
मैं याद दिलाता रहा... AAP भूलती रहींं
एलजी सक्सेना ने कहा, 'जनहित के मुद्दों को लेकर मैंने उन्हें बार-बार आगाह किया, लेकिन न सिर्फ मुख्यमंत्री बल्कि पूरी सरकार जनहित से जुड़े मामलों को नजरअंदाज करती रही. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके बाद के पार्टी नेताओं ने संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति (LG) उपेक्षा करने का काम बदस्तूर जारी रखा.'
'पानी में जहर मिलाने तक के घटिया आरोप लगे'
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग से एक दिन पहले तक यमुना नदी की सफाई का मुद्दा छाया रहा और आप संयोजक केजरीवाल ने पांच साल में यमुना साफ नहीं कर पाने का कारण बताए बिना, हरियाणा सरकार पर यमुना नदी के पानी में जहर घोलने का आरोप जड़ते हुए पांच साल की और मोहलत मांगी थी, लेकिन जनता ने उनकी किसी नईं मांग को स्वीकार नहीं किया.
यमुना के इर्द गिर्द घूमा दिल्ली चुनाव
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने चुनावी भाषण में भी कहा था कि भाजपा 'यमुना जी' को दिल्ली की पहचान बनाएगी. BJP ने दिल्ली चुनाव में ऐतिहासिक जनादेश हासिल किया और आप को सत्ता से बाहर कर 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता में वापसी की. BJP ने 70 में से 48 सीटें जीतकर दो-तिहाई बहुमत हासिल किया. वहीं आप की पिछले आंकड़े 62 से घिसटकर 22 पर आ गई.
दिग्गज निपट गए, आतिशी ने बचाई लाज
हालांकि आतिशी ने कड़े मुकाबले के बाद कालकाजी सीट बरकरार रखी और भारतीय जनता पार्टी के नेता रमेश बिधूड़ी को 3,521 वोटों के अंतर से हरा दिया. कालकाजी में आतिशी की जीत AAP के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर उस वक्त जब पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया समेत आप के अन्य शीर्ष नेता सब अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र से बुरी तरह चुनाव हार गए.
विधानसभा भंग
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातवीं विधानसभा को भंग कर दिया. विधानसभा के भंग होने से राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया है. एलजी के आदेश से जारी सर्कुलर में लिखा है कि- 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम, 1991 की धारा 6 की उप-धारा (2) (बी) द्वारा प्रदत्त शक्ति का करते हुए, मैं, विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली का उपराज्यपाल, 8 फरवरी, 2025 से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातवीं विधान सभा को भंग करता हूं.'