Advertisement
trendingPhotos2640258
photoDetails1hindi

27 की उम्र और फिटनेस ऐसी कि दंग रह गए फैंस..समंदर किनारे किया टायर फ्लिप, जानें कौन है ये हसीना

Sharvari Workout Photos: 27 की उम्र में बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकीं जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे वो और कोई नहीं बल्कि शर्वरी है. उन्होंने एक बार फिर अपने जबरदस्त फिटनेस रूटीन से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. वह हमेशा अपने मंडे मोटिवेशन पोस्ट्स से लोगों को प्रेरित करती हैं. इस कड़ी में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ फोटो शेयर की है, जिसमें वो वर्कआउट करते हुए नजर आ रही है.  

 

1/5

शर्वरी ने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटो शेयर की है. इन फोटो में वह बीच पर टायर फ्लिप करके अपनी शानदार फिटनेस का प्रदर्शन कर रही हैं. बता दें, वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की आगामी फिल्म अल्फा के अगले एक्शन शेड्यूल से पहले वह खुद को पूरी तरह से तैयार कर रही हैं.

 

2/5

साल 2024 पूरी तरह से शर्वरी के नाम रहा है. वह अब बॉलीवुड की सबसे चर्चित और डिमांड में रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक बन गई हैं! मुंज्या जैसी 100 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने उन्हें एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया, जिसमें उनका गाना तरस ग्लोबल हिट साबित हुआ. इसके अलावा, महाराज की शानदार स्ट्रीमिंग सक्सेस और इंटेंस एक्शन-थ्रिलर वेदा में उनके दमदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

 

3/5

शर्वरी की नई मंडे मोटिवेशन तस्वीरों में उनका बीच पर किया गया टायर फ्लिप वर्कआउट सभी को हैरान कर रहा है. उनकी सिक्स-पैक एब्स और टोन्ड बॉडी देखकर फैंस दंग रह गए हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि, अच्छे बीच वर्कआउट से कभी थकान महसूस नहीं होती #मंडे मोटिवेशन  

 

4/5

वहीं, एक्ट्रेस की फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. अधिकतर यूजर रेड दिल वाली इमोजी कमेंट कर रहे हैं. तो वहीं, एक यूजर ने लिखा, स्ट्रोंग लेडी. दूसरे ने लिखा, सुपरफिट शर्वरी. वहीं एक अन्य ने लिखा कि मैंने भी अभी जिम स्टार्ट किया है. 

 

5/5

बता दें, शर्वरी की आगामी फिल्म अल्फा में वह बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं. द रेलवे मैन फेम शिव रवैल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़