Advertisement
trendingPhotos2640155
photoDetails1hindi

AERO India Mahakumbh: सुखोई-राफेल की गरज, Su-57-F-35 की धमक से थर्राया बेंगलुरु का आसमान; देखें फोटोज

Aero India 2025 PHOTOS: एरो इंडिया 2025, एशिया का सबसे बड़ा एयरोस्पेस और डिफेंस शो, बेंगलुरु के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन में शुरू हो गया है. इसका उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया. यह पांच दिन तक चलने वाला आयोजन है, जिसका मुख्य विषय 'द रनवे टू अ बिलियन अपॉर्च्युनिटीज' रखा गया है. इस शो में भारत की हवाई ताकत और स्वदेशी रक्षा तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा, साथ ही दुनियाभर की बड़ी एयरोस्पेस कंपनियां भी अपने अत्याधुनिक प्रोडक्ट्स पेश करेंगी.

1/14

Aero India 2025 का आयोजन 10 से 14 फरवरी 2025 तक किया जा रहा है. पहले तीन दिन 10 से 12 फरवरी को बिजनेस मीटिंग्स के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि अंतिम दो दिन 13 और 14 फरवरी को आम जनता के लिए खोले जाएंगे, जिससे वे इस भव्य आयोजन को देख सकें.

2/14

इसका मुख्य उद्देश्य 'आत्मनिर्भर भारत' और 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' अभियान को बढ़ावा देना है. यह शो भारत में रक्षा निर्माण को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ साझेदारी का मंच भी बनेगा.

3/14

यह अब तक का सबसे बड़ा ‘एयरो इंडिया’ कार्यक्रम होने वाला है, क्योंकि इस बार इसका दायरा बढ़ाकर 42000 वर्ग मीटर से ज्यादा कर दिया गया है और 150 विदेशी कंपनियों समेत 900 से ज्यादा प्रदर्शक इसमें शामिल होंगे.

4/14

भारतीय नौसेना एयरो इंडिया 2025 में अपने कई नौसैनिक विमानन उपकरणों का प्रदर्शन करेगी, जिनमें मिग-29के, सीकिंग 42बी, कामोव 31, एमएच-60आर और अन्य एंटी-शिप व एयरबोर्न अर्ली वार्निंग हेलीकॉप्टर शामिल होंगे. इस बार पहली बार इस मेगा इवेंट में दुनिया के दो सबसे एडवांस पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ लड़ाकू विमान – रूस का Su-57 और अमेरिका का F-35 लाइटनिंग II भी हिस्सा लेंगे. शो में भाग लेने वाले भारतीय विमानों और हेलीकॉप्टरों में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस, HJT 36, हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर (HTT-40) और लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH) शामिल हैं.

सुखोई

5/14
सुखोई

सुखोई Su-30MKI भारतीय वायुसेना का एक बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है, जिसे रूस के सुखोई डिज़ाइन ब्यूरो और भारत के HAL ने संयुक्त रूप से तैयार किया है. इसकी ज्यादा से ज्यादा रफ्तार 2.0 मैक (2120 किमी/घंटा) और ऑपरेशनल रेंज 3000 किमी तक है, जिसे इन-फ्लाइट रीफ्यूलिंग से बढ़ाया जा सकता है. इसमें ब्रह्मोस, अस्त्र और ख-59 जैसी मिसाइलें, बम और 30mm ऑटो-कैनन लगी होती है. यह डॉगफाइट और लंबी दूरी के मिशनों के लिए उपयुक्त है, जिससे भारतीय वायुसेना की हवाई ताकत बढ़ती है.

SU-57 (रूस)

6/14
SU-57 (रूस)

Su-57 रूस का पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ लड़ाकू विमान है. यह सुपरसोनिक क्रूज़, स्टेल्थ डिज़ाइन और मल्टीरोल क्षमताओं से लैस है. इसकी अधिकतम गति 2.0 मैक (2135 किमी/घंटा) और ऑपरेशनल रेंज 3500 किमी तक है. यह AESA रडार, आधुनिक एवियोनिक्स और AI-सहायता प्राप्त युद्ध प्रणाली से सुसज्जित है. Su-57 में वायु-से-वायु और वायु-से-भूमि मिसाइलें, हाइपरसोनिक हथियार और 30mm ऑटो-कैनन हैं. इसका उन्नत सुपरमैन्युवरेबिलिटी सिस्टम इसे हवाई युद्ध में बेहद खतरनाक बनाता है. यह रूस की सबसे आधुनिक और घातक स्टेल्थ फाइटर जेट में से एक है.

F-35 (अमेरिका)

7/14
F-35 (अमेरिका)

F-35 लाइटनिंग II अमेरिका का पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ मल्टीरोल फाइटर जेट है, जिसे लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है. इसकी अधिकतम रप्तार 1.6 मैक (1930 किमी/घंटा) और ऑपरेशनल रेंज 2800 किमी तक है. यह AESA रडार, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम, और डेटा फ्यूजन तकनीक से लैस है, जिससे यह दुश्मन के रडार से बच सकता है. इसमें आधुनिक एवियोनिक्स, सुपरक्रूज़, और वर्टिकल टेकऑफ (F-35B वर्जन) की क्षमता है.

तेजस की खासियत

8/14
तेजस की खासियत

इसके अलावा तेजस भी इस शो की शान बनेगा. तेजस एक स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान (LCA) है, जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बनाया है. यह चौथी पीढ़ी का मल्टीरोल फाइटर जेट है, जो भारतीय वायुसेना में मिग-21 विमानों की जगह ले रहा है. इसकी अधिकतम रफ्तार 1.6 मैक और ऑपरेशनल रेंज 3000 किलोमीटर तक है.

राफेल

9/14
राफेल

राफेल एक अत्याधुनिक चौथी-प्लस पीढ़ी का मल्टीरोल फाइटर जेट है, जिसे फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन ने बनाया है. इसकी अधिकतम गति 1.8 मैक (2222 किमी/घंटा) और ऑपरेशनल रेंज 3700 किमी तक है. यह मेटेओर, स्काल्प, और हैमर जैसी एडवांस मिसाइलों से लैस है, जिससे यह हवा से हवा और हवा से जमीन पर सटीक हमले कर सकता है. इसमें AESA रडार, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम, और स्टेल्थ तकनीक है, जो इसे दुश्मन के रडार से बचने में मदद करती है. यह दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है, जो खराब मौसम और रात में भी ऑपरेशन कर सकता है। भारतीय वायुसेना के लिए यह एक गेम-चेंजर साबित हुआ है.

मिग-29के

10/14
मिग-29के

मिग-29के एक मल्टीरोल नेवल फाइटर जेट है, जिसे खासतौर पर एयरक्राफ्ट कैरियर (विमानवाहक पोत) से ऑपरेशन के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसे रूसी कंपनी मिकोयान (Mikoyan) ने तैयार किया है और भारतीय नौसेना इसका प्रमुख उपयोगकर्ता है. यह विमान दो क्लिमोव RD-33MK टर्बोफैन इंजनों से लैस है, जो इसे 2.2 मैक (2200 किमी/घंटा) की अधिकतम रफ्तार और बेहतरीन थ्रस्ट-टू-वेट अनुपात प्रदान करते हैं. यह रडार-इवेज़न तकनीक और मैरीन ऑपरेशंस के लिए मजबूत लैंडिंग गियर व फोल्डेबल विंग्स के साथ आता है, जिससे यह INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत पर तैनात किया जा सकता है.

सी किंग 42बी

11/14
सी किंग 42बी

सी किंग 42बी एक मल्टीरोल नौसैनिक हेलीकॉप्टर है, जिसे वेस्टलैंड (अब लियोनार्डो) ने बनाया है और भारतीय नौसेना इसका इस्तेमाल करती है. यह खास तौर पर पनडुब्बी रोधी युद्ध (ASW) और जहाज-रोधी अभियानों (ASuW) के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस हेलीकॉप्टर में दो रोल्स-रॉयस ग्नोम टर्बोशाफ्ट इंजन लगे हैं, जो इसे 208 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार और 1200 किमी तक की ऑपरेशनल रेंज प्रदान करते हैं. सी किंग 42बी अत्याधुनिक टॉरपीडो, डीप चार्ज, और एंटी-शिप मिसाइलें ले जा सकता है, जिससे यह एक शक्तिशाली समुद्री युद्धक हेलीकॉप्टर बन जाता है.

कामोव Ka-31

12/14
कामोव Ka-31

कामोव Ka-31 एक रूसी मूल का एयरबॉर्न अर्ली वार्निंग (AEW) हेलीकॉप्टर है, जिसे भारतीय नौसेना समुद्री निगरानी और दुश्मन के खतरों का जल्द पता लगाने के लिए उपयोग करती है. इसमें 360-डिग्री रोटेटिंग रडार लगा है, जो 250 किलोमीटर तक की रेंज में हवाई और समुद्री लक्ष्यों को ट्रैक कर सकता है. इसकी अधिकतम गति 250 किमी/घंटा और ऑपरेशन रेंज 600 किमी तक होती है.

 

HJT-36 की खासियत

13/14
HJT-36 की खासियत

HJT-36 भी एक स्वदेशी जेट ट्रेनर विमान है, जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने तैयार किया है. यह भारतीय वायुसेना और नौसेना के पायलटों के लिए इंटरमीडिएट जेट ट्रेनर (IJT) के रूप में डिज़ाइन किया गया है. यह विमान रूसी Saturn AL-55I टर्बोजेट इंजन से लैस है, जो इसे बेहतर थ्रस्ट और हैंडलिंग ताकत प्रदान करता है. इसकी अधिकतम गति 750 किमी/घंटा और ऑपरेशनल रेंज 1000 किमी तक है. इसमें डबल-सीट कॉकपिट, डिजिटल एवियोनिक्स, हेड-अप डिस्प्ले (HUD) और हैंड्स-ऑन-थ्रॉटल-एंड-स्टिक (HOTAS) सिस्टम मौजूद है.

HTT-40 की खासियतें

14/14
HTT-40 की खासियतें

HTT-40 एक स्वदेशी बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट है, जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने भारतीय वायुसेना के पायलटों की शुरुआती ट्रेनिंग के लिए बनाया गया है. यह आधुनिक एवियोनिक्स, ग्लास कॉकपिट और उन्नत सेफ्टी फीचर्स से लैस है. इसमें हनीवेल TPE331-12 टर्बोप्रॉप इंजन लगा है, जो 1100 हॉर्सपावर की शक्ति प्रदान करता है. इसकी अधिकतम रफ्तार 450 किमी/घंटा और रेंज 1000 किलोमीटर तक है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़