Vasundhara Oswal: . अरबों की दौलत की मालकिन वसुंधरा ओसवाल कई हफ्तों तक युगांडा की जेल में कैद रही और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया. जेल से लौटने के बाद वसुंधरा ने अपने दिल रकी बात सोशल मीडिया पर लिखी. इस खबर के चलते एक बार फिर से ओसवाल फैमिली चर्चा में आ गई.
Who is Vasundhara Oswal: बीते साल अक्टूबर-नवंबर महीने में एक खबर ने खूब चर्चाएं बंटोरी. भारतीय मूल के अरबपति बिजनेसमैन पंकज ओसवाल ( Pankaj Oswal) की बेटी वसुंधरा ओसवाल (Vasundhara Oswal) को युगांडा की जेल में कैद कर लिया गया. अरबों की दौलत की मालकिन वसुंधरा ओसवाल कई हफ्तों तक युगांडा की जेल में कैद रही और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया. जेल से लौटने के बाद वसुंधरा ने अपने दिल रकी बात सोशल मीडिया पर लिखी. इस खबर के चलते एक बार फिर से ओसवाल फैमिली चर्चा में आ गई. वो फैमिली जो दुनिया का सबसे लग्जरी घर की मालिक है. बेटियों से इतना प्यार की जब उनके लिए ताजमहल का सपना पूरा नहीं कर पाए तो दुनिया का सबसे महंगा घर खरीद लिया.
स्विट्जरलैंड में रहने वाले भारतीय अरबपति पंकज ओसवाल (Pankaj Oswal) और उनकी पत्नी राधिका ओसवाल (Radhika Oswal) ने दुनिया का सबसे महंगा घर खरीद लिया है. 1649 करोड़ रुपये का ये बंगला किसी महल से कम नहीं है.
ओसवाल परिवार ने अपने इस घर का नाम भी दोनों बेटियों के नाम पर ही रखा. ‘विला वारी’ की उम्र 100 साल से भी ज्यादा है. सौ साल पुराने इस घर को सबसे पहले 1902 में स्विट्जरलैंड के एक रईस ने बनवाया था. बाद में यूनान के शिपिंग कारोबारी अरिस्टोटल ओनासिस ने इसे खरीदा था. फिर उसे पंकज ओसवाल ने खरीद लिया है.
26 साल की वसुंधरा ओसवाल स्विट्जरलैंड में रहने वाले भारतीय अरबपति पंकज ओसवाल और उनकी पत्नी राधिका ओसवाल की बेटी है. पिता के कारोबार में वो बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाती है. पकंज और राधिका ओसवाल ने दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक घर अपनी दोनों बेटियों के लिए खरीदा. स्विजरलैंड में खरीदे गए इस घर की कीमत 1649 करोड़ रुपये है. ओसवाल ने अपनी बेटियों को ये घर तोहफे में दिया. इस घर की कीमत के साथ-साथ इसकी खूबसूरती ने लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचा.
स्विट्जरलैंड विला गिंगिन्स के स्विस गांव में वाउद के कैंटन में बने इस घर की डिजाइनिंग 'जेफरी विल्क्स' ने की है. इस घर को सजाने में भारतीय संस्कृति और प्रकृति का खास ध्यान रखा गया है. 40,000 वर्ग मीटर में फैला यह विला बर्फ से ढकी ब्लैंक पर्वत और बहती नदी के किनारे बना है. इस घर में 12 बेडरूम, 17 बाथरूम, स्वीमिंग पुल, टेनिस कोर्ट से लेकर हेलीपैड, सिनेमा हॉल, वाइन सेलार और स्पा है.
ओसवाल फैमिली का विवादों से पुराना नाता रहा है. स्विजरलैंड से पहले ये परिवार ऑस्ट्रेलिया में रहता था, लेकिन टैक्स चोरी और लोन धांधली में फंसने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया छोड़ना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया में ताजमहल नुमा घर बनाने को लेकर वो विवादों में फंस गए थे. बंगले का नाम 'ताज महल ऑन द स्वान' रखा गया. 558 करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन टैक्स चोरी और बिल्डिंग से जुड़े नियमों का उल्लंघन के चलते उसके निर्माण को रोक दिया गया. साल 2016 में इसे गिराने का आदेश दिया गया.
ओसवाल दंपत्ति पर 768 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और टैक्स चोरी के आरोप लगे. उनकी कंपनी बर्रप होल्डिंग्स पर ऑस्ट्रेलिया में लाखों डॉलर इधर-उधर करने के आरोप लगे. सरकारी दखल के चलते ताजमहल बनाने का उनका सपना टूट गया. उन्हें ऑस्ट्रेलिया छोड़कर भागना पड़ा.
पंकज ओसवाल का नेटवर्थ 3 अरब डॉलर यानी करीब 240000 करोड़ रुपये है. लग्जरी लाइफ जीने वाले पंकज ओसवाल खुद का प्राइवेट जेट,याच और लग्जरी गाड़ियों का काफिला है.
पंकज ओसवाल दिवंगत भारतीय उद्योगपति अभय कुमार ओसवाल के बेटे हैं, जिन्होंने ओसवाल एग्रो मिल्स और ओसवाल ग्रीनटेक जैसी कंपनियां बनाई थी. पिता के बाद पंकज ओसवाल ग्रुप ग्लोबल का बिजनेस संभाल रहे हैं, जिसका कारोबार पेट्रोकेमिकल्स, रियल एस्टेट, फर्टिलाइजर और माइनिंग जैसे सेक्टर में है. ओसवाल कपल अपनी पार्टियों के लिए चर्चा में रहते हैं।पार्टियों के अलावा अपने लग्जरी शौक के लिए भी ये चर्चा में रहे हैं।
ट्रेन्डिंग फोटोज़