Biggest Blockbuster Movie: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिसका क्रेज लोगों के सिर पर सालों साल तक वैसा ही रहता है. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताएंगे जो रिलीज तो सालों पहले हुई थी लेकिन कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए. तो चलिए what to watch सीरीज में हम आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं.
कुछ लव स्टोरी ऐसी होती हैं जो लोगों को हिलाकर रख देती हैं. ये 3 घंटे 1 मिनट की ऐसी ही फिल्म थी जिसने रिलीज होते ही मेकर्स को मालामाल कर दिया था. इस फिल्म को रिलीज हुए 30 साल हो गए हैं लेकिन फिल्म का जादू लोगों के ऊपर जस का तस है.
ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' है. शाहरुख खान और काजोल की इस फिल्म में अनुपम खेर, परमीत सेठी, सतीश शाह, मंदिरा बेदी और अमरीश पुरी थे. फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था. जो 1995 में रिलीज हुई थी.
फिल्म की कहानी राज मल्होत्रा और सिमरन की है. फिल्म में दिखाया गया है कि काजोल जो कि सिमरन का रोल निभा रही है उसके पिता अमरीश पुरी स्वभाव में काफी सख्त होते हैं. घर का माहौल काफी डिसिप्लिन वाला होता है और वो हमेशा सलवार सूट में ही रहती हैं.सिमरन की शादी बचपन में ही अमरीश पुरी के जिगरी यार से तय हो जाती है और शादी से पहले वो दुनिया घूमना चाहती है.
इधर सिमरन अपने देश यानी कि इंडिया लौट आती है. वहीं शादी की तैयारियां शुरू हो जाती है. इसके बाद फिल्म में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स दिखाए गए है जो आपको सीट से चिपकाए रहेंगे. इस रोमांटिक फिल्म ने 30 साल पहले थिएटर में बॉक्स ऑफिस पर तबाही ला दी थी. इस फिल्म का बजट 4 करोड़ था.
इतना ही नहीं ये इतना ही नहीं ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. इतना ही नहीं ये फिल्म मुंबई सेंट्रल के सिनेमा हॉल मराठा मंदिर में बीते 30 साल से लगी हुई है. लिहाजा कुल मिलाकर इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीबन 524 करोड़ है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़