Advertisement
trendingPhotos2641933
photoDetails1hindi

1 घंटा 35 मिनट की दुनिया की सबसे खौफनाक फिल्म, अपने आप मौत के घाट उतरने लगे लोग, सब जगह बैन, नहीं हुई आज तक थिएटर में रिलीज

Most Dangerous Horror Film: आज हम आपको एक ऐसी खतरनाक फिल्म के बारे में बताएंगे जिसे देखने के बाद लोगों की जान ही चली गई. ये फिल्म दुनियाभर की सबसे डेंजरस मूवी है. यहां तक कि इस फिल्म को सबसे श्रापित फिल्म भी कहा जाता है. कई लोगों का ये तक दावा है कि इस फिल्म को देखने के बाद कोई जिंदा नहीं बचा.चलिए आज आपको सबसे भयानक फिल्म के बारे में बताते हैं. 

दुनिया की सबसे खतरनाक फिल्म

1/6
दुनिया की सबसे खतरनाक फिल्म

1 घंटा 35 मिनट की इस फिल्म का नाम 'एंट्रम: द डेडलिएस्ट फिल्म एवर मेड' है. ये हॉलीवुड की ऐसी फिल्म है जो अब तक की बनाई गई सभी हॉरर फिल्मों पर भारी पड़ी. फिल्म में शुरुआत से आखिर तक चेतावनी भी दी गई है. लेकिन बावजूद ये फिल्म ऐसी किलर फिल्म बन गई कि कई जिंदा लोगों को इसने मौत के घाट उतार दिया.

एंट्रम सबसे श्रापित फिल्म

2/6
एंट्रम सबसे श्रापित फिल्म

'एंट्रम' फिल्म में भाई और बहन की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में दिखाया गया है कि ये दोनों भाई-बहन पालतू कुत्ते की मौत से काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं. उसकी आत्मा को बचाने के लिए दोनों नरक में जाने का फैसला करते हैं. इसके बाद फिल्म में ऐसा कुछ होता है जो सबसे भयंकर है.

लग गए थे लाशों के ढेर

3/6
लग गए थे लाशों के ढेर

खास बात है कि ये फिल्म किसी भी सच्ची घटना पर बेस्ड नहीं है. यहां तक कि एक बार भी थिएटर में रिलीज नहीं हुई. इस फिल्म के बारे में कहा जाता है कि इसके साथ अजीब घटनाएं जुड़ी हैं. जिनका आज तक कोई साइंटिफिक रीजन सामने नहीं आया. कहा जाता है कि इस फिल्म के सीन और कहानी इतनी खौफनाक है कि जो किसी की भी जान ले सकते हैं. 

थिएटर में लग गई थी आग

4/6
थिएटर में लग गई थी आग

कुछ फिल्ममेकर्स का कहना है कि इस फिल्म को 1979 में फिल्म फेस्टिवल में रहस्यमय तरीके से दिखाया गया था. किसी को पता नहीं था की रील किसने और कब सब्मिट की. लेकिन फिल्म फेस्टिवल में खुद ये फिल्म प्ले हो जाया करती थी. जिसकी वजह से कई इवेंट मैनेजर और वर्कर्स की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई.

 

कर्स मूवी

5/6
कर्स मूवी

लोगों की मौत का आज तक कोई कारण नहीं समझ आया. कुछ लोगों का मानना था कि ये शैतान की वजह से हो रहा है जिससे लोग मर रहे हैं. इस फिल्म को 1988 में थिएटर में दिखाया गया था और ये पहली और आखिरी बार था. जब 'एंट्रम' को रिलीज किया गया था तब उस बिल्डिंग में आग लग गई थी. आमतौर पर, मूवी थिएटर में आग प्रोजेक्टर रूम में लगती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 

 

सब जगह है बैन

6/6
सब जगह है बैन

खास बात है कि इस फिल्म को देखने से पहले दर्शकों को चेतावनी दी जाती है. कि वो अपने जोखिम पर देखें. इस फिल्म को दुनिया की सबसे खतरनाक और श्रापित फिल्म कहा जाता है. इस फिल्म को सालों बाद ओटीटी पर रिलीज किया गया था. लेकिन कुछ समय बाद इसको वहां से भी हटा दिया गया. ऐसे में फिलहाल तो इस फिल्म को देख पाना अभी मुमकिन नहीं है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़