Advertisement
trendingPhotos2642077
photoDetails1hindi

हिमाचल प्रदेश का यह हिल स्टेशन है सबसे अद्भुत, हर मौसम में जमकर विजिट करते हैं टूरिस्ट

हिमाचल प्रदेश भारत के प्रमुख राज्यों में से एक है. इस राज्य की खूबसूरती की चर्चा पूरे देश में होती है. यहां का वातावरण भी काफी साफ है. यहां सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी टूरिस्ट भी बड़ी संख्या में घूमने के लिए आते हैं. इस राज्य का शिमला हिल स्टेशन बहुत आकर्षक और अद्भुत है.  

शिमला हिल स्टेशन

1/5
शिमला हिल स्टेशन

हिमाचल प्रदेश का शिमला हिल स्टेशन बहुत ही खूबसूरत है. इस हिल स्टेशन के हर एक दृश्य टूरिस्ट को काफी अट्रैक्ट करते हैं. यहां एक से बढ़कर एक बेहतरीन जगहें हैं, जो आपकी ट्रिप को यादगार बना सकती हैं. यह हिल स्टेशन भारतीयों का पसंदीदा हिल स्टेशन है.

मॉल रोड

2/5
मॉल रोड

शिमला हिल स्टेशन का मॉल रोड एकदम परफेक्ट टूरिस्ट प्लेस है. इसे शिमला का दिल भी कहा जाता है. यहां शाम के समय घूमना काफी बेहतरीन और यादगार रहेगा. साथ ही यहां आप फोटोग्राफी भी कर सकते हैं.

जाखू मंदिर

3/5
जाखू मंदिर

शिमला के सबसे प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक जाखू मंदिर काफी प्रसिद्ध है. यह मंदिर काफी ऊंचाई पर बसा हुआ है. इस मंदिर से आप पूरे शहर के बेहतरीन दृश्यों का अनुभव ले सकते हैं. यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित है.

 

चैडविक फॉल्स

4/5
चैडविक फॉल्स

शिमला का चैडविक फॉल्स भी बहुत खूबसूरत है. इस झरने के दृश्य टूरिस्ट को काफी आकर्षित करते हैं. इस झरने के आस पास आपको प्राकृतिक खूबसूरती का भी अनुभव मिलेगा. साथ ही जहां काफी शांति का भी एहसास होगा.

 

शिमला स्टेट म्यूजियम

5/5
शिमला स्टेट म्यूजियम

हिमाचल प्रदेश का शिमला स्टेट म्यूजियम बहुत खास है. यहां आपको कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी. इस म्यूजियम में हिमाचल प्रदेश की कला और संस्कृति से जुड़ी कई चीजें रखी हुई हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़