Advertisement
trendingPhotos2642114
photoDetails1hindi

Elvish Yadav से Ranveer Allahbadia तक, कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं ये फेमस यूट्यूबर्स

YouTubers Faced Controversy: आए दिन सोशल मीडिया पर छाए क्रिएटर्स किसी न किसी विवाद को लेकर चर्चाओं में घिरे रहते हैं. हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अपूर्वा मखीजा पर 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में अश्लील बातें करने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. आपको बता दें कि इससे पहले भी कई जाने-माने यूट्यूबर्स का नाम कानूनी विवादों में सामने आ चुका है.

YouTubers Faced Controversy

1/6
YouTubers Faced Controversy

Elvish Yadav

2/6
Elvish Yadav
  ओटीटी बिग बॉस 2 के विनर और जाने-माने यूट्यूबर एल्विश यादव जहरीले सांपों की तस्करी और गैर कानूनी रेव पार्टी आयोजित करने के आरोप में जेल जा चुके हैं.

Munawar Faruqui

3/6
Munawar Faruqui

इस लिस्ट में दूसरा नाम स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का आता है. साल 2021 में एक शो के दौरान अपने एक्ट में देवी-देवताओं का अपमान कर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मुनव्वर को 37 दिन की जेल हुई थी.

Carry Minati

4/6
Carry Minati

 यूट्यूब पर अपने रोस्ट विडियों के लिए पहचाने जाने वाले अजय नागर उर्फ कैरी मिनाटी पर भी अपनी वीडियो में गाली-गलौज से लेकर महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लग चुके हैं.

Khan Sir

5/6
Khan Sir

इस लिस्ट में बिहार के जाने-माने टीचर और यूट्यूबर खान सर का भी नाम शामिल है. खान सर पर छात्रों के द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने का केस दर्ज किया गया था.

Armaan Malik

6/6
Armaan Malik

दो शादियों को लेकर इंटरनेट सेंसेशन बने यूट्यूबर अरमान मलिक के खिलाफ भी 2019 में FIR दर्ज हुई थी. उनके ऊपर नाबालिक बच्ची का रेप करने का आरोप लगा था.

 

Disclaimer (यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स और सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले फैक्ट्स जरूर चेक कर लें.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़