YouTubers Faced Controversy: आए दिन सोशल मीडिया पर छाए क्रिएटर्स किसी न किसी विवाद को लेकर चर्चाओं में घिरे रहते हैं. हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अपूर्वा मखीजा पर 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में अश्लील बातें करने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. आपको बता दें कि इससे पहले भी कई जाने-माने यूट्यूबर्स का नाम कानूनी विवादों में सामने आ चुका है.
इस लिस्ट में दूसरा नाम स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का आता है. साल 2021 में एक शो के दौरान अपने एक्ट में देवी-देवताओं का अपमान कर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मुनव्वर को 37 दिन की जेल हुई थी.
यूट्यूब पर अपने रोस्ट विडियों के लिए पहचाने जाने वाले अजय नागर उर्फ कैरी मिनाटी पर भी अपनी वीडियो में गाली-गलौज से लेकर महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लग चुके हैं.
इस लिस्ट में बिहार के जाने-माने टीचर और यूट्यूबर खान सर का भी नाम शामिल है. खान सर पर छात्रों के द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने का केस दर्ज किया गया था.
दो शादियों को लेकर इंटरनेट सेंसेशन बने यूट्यूबर अरमान मलिक के खिलाफ भी 2019 में FIR दर्ज हुई थी. उनके ऊपर नाबालिक बच्ची का रेप करने का आरोप लगा था.
Disclaimer (यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स और सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले फैक्ट्स जरूर चेक कर लें.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़