Advertisement
trendingPhotos2642246
photoDetails1hindi

क्या होगा अगर 5 सालों के लिए नहाना कर दें बंद? वैज्ञानिकों के इस शोध ने उड़ा दिए सबके होश!

क्या आपने कभी सोचा है की अगर आप पांच साल तक ना नहाएं तो क्या होगा. डेली हाइजिन के मामले में नहाना सबसे जरूरी कामों में से एक माना जाता है. स्वस्थ और इंफेक्शन मुक्त रहने के लिए पर्सनल केयर बहुत जरूरी है की रोजाना साफ पानी से अच्छी तरह नहाया जाए .

रोजाना नहाने के नुकसान

1/5
रोजाना नहाने के नुकसान

बचपन से ही हमें बताया जाता है की गर्मी हो या सर्दी दिन में एक बार जरूर नहाना चाहिए. ऐसा ना करने पर शरीर में इंफेक्शन होना या बदबू आने जैसी समस्या बहुत तेजी से शरीर को अपना शिकार बना लेती है. इसी बात को एक वैज्ञानिक ने चुनौती दी है की अगर हम पांच सालों तक भी ना नहाए तो शरीर से बदबू नहीं आती. 

 

शैम्पू लगाने के नुकसान

2/5
शैम्पू लगाने के नुकसान

सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि इस वैज्ञानिक ने नहाने में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स जैसे शैम्पू, साबुन और अन्य उत्पादों को भी बेकार बताया है. उन्होंने ऐसा दावा किया है की ये सभी प्रोडक्ट्स हमारे शरीर पर बहुत ही बुरा असर डालते हैं. इस चीज को अच्छी तरह समझने के लिए उन्होंने 5 साल तक ना नहाने का फैसला किया.

 

हाईजिन

3/5
हाईजिन

इस शोध का कारण उन्होंने बताया की ऐसा करने के पीछे उनका मक्सद हाईजिन को चुनौती देना था, वह लोगों को ये समझाना चाहते थे की जो भी प्रोडक्ट्स हम इस्तेमाल करते है जैसे साबुन, शैम्पू या बॉडी वॉश ये सभी हमारी सेहत के लिए बहुत ही बेकार है. 

 

रुखी त्वचा

4/5
रुखी त्वचा

एक बातचीत के दौरान वैज्ञानिक ने बताया की शरीर को बार-बार साबुन से धोने पर हमारी त्वचा बहुत बुरे तरीके से प्राकृतिक तौर पर रूखी हो जाती है और शरीर के अंदर से निकलने वाले नेचुरल ऑयल या केमिकल्स पूरी तरह से खत्म हो जाते हैं. यह हमारे शरीर से लिपिड या अन्य तेलों को धीरे-धीरे पूरी तरह से हटा देते हैं.  

 

शरीर की बदबू

5/5
शरीर की बदबू

ऐसा करने पर सबसे बड़ी चिंता रहती है की क्या शरीर से बदबू आएगी. शोधकर्ता ने बताया की पर्सनल हाईजिन मेंटेन ना रखने से शरीर से बदबू आने लगेगी. लेकिन इस रिसर्च में उन्होंने पाया की एक समय के बाद उनके शरीर ने इस आदत को अपना लिया था. उनके अनुसार कसरत करने पर शरीर से पसीना निकलता है जिसे सिर्फ पानी से भी धोया जा सकता है. 

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़