Biggest Blockbuster Bollywood Movie: यूं तो हिंदी सिनेमा ने दर्शकों को कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई की. लेकिन आज हम आपको 31 साल पुरानी एक ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े थे. इस फिल्म ने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई की थी. खास बात ये है कि आज अगर इस फिल्म को देखने बैठो तो दिल भरता नहीं है. आज भी ये फिल्म उतनी ही बड़ी ब्लॉकबस्टर है.
बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जो सालों पहले रिलीज हुईं, लेकिन आज भी उनको देखा और पसंद किया जाता है. उन्हीं फिल्मों में से एक ये भी हैं, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. ये फिल्म भी आज से लगभग 30 साल पहले रिलीज हुई थी और आते ही इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि इसने बजट के कई गुना ज्यादा कमाई की थी और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.
उस साल कई हिट और सुपरहिट फिल्में रिलीज हुई थी, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी, लेकिन कोई भी फिल्म उस वक्त इस फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई थी. आज भी ये फिल्म लोगों के दिल के बहुत करीब है और आज भी इसको देखना पसंद करते हैं. ये एक ऐसी फिल्म है, जिसको परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है. फिल्म में कई बड़े चेहरे नजर आए थे, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था और आज भी उनके वही किरदार जहन में बसे हुए हैं.
जी हां, अब तो आप अच्छी तरह से समझ ही गए होंगे कि हम यहां 1994 में आई 'हम आपके हैं कौन..!' फिल्म की बात कर रहे हैं. इस फिल्म को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे, आलोक नाथ, रीमा लागू, अनुपम खेर, सतीश शाह, बिंदू, अजय वढावकर और साहिला चड्ढा जैसे कलाकार नजर आए थे. आज भी इस फिल्म में नजर आने वाला हर किरदार लोगों के जेहन में ताजा है. ये फिल्म 1982 में आई 'नदिया के पार' का रीमेक थी.
फिल्म में सलमान और माधुरी की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है, लेकिन सूरज बड़जात्या ने अपने हालिया एपिसोड में बताया था कि इस फिल्म के लिए माधुरी से पहले करिश्मा कपूर उनकी पहली पसंद थे. उन्होंने बताया कि करिश्मा की डेब्यू फिल्म 'प्रेम कैदी' देखने के बाद उनको इस फिल्म के लिए चुना था, लेकिन करिश्मा की उम्र बहुत कम थी और वे देखने में काफी छोटी लगती थी इसलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए माधुरी को फाइनल कर लिया था. ये फिल्म आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है.
विकिपीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'हम आपके हैं कौन' का बजट लगभग 6 करोड़ रुपये बताया जाता है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 250 करोड़ रुपये की कमाई की, जो घरेलू और वर्ल्डवाइड मिलाकर है. ये फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी और इसे दर्शकों से बहुत प्यार मिला था. इस फिल्म को IMDb पर भी 10 में से 7.5 की रेटिंग मिली है. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो इसको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, जी5 और प्राइम वीडियो रक देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़