Best Suspense Murder Mystery Movie: कॉमेडी फिल्में हंसाकर एंटरटेन करती हैं, रोमांटिक फिल्में प्यार के अहसास कराती हैं, हॉरर फिल्में डरा-डरा का बुरा हाल कर देती हैं. वहीं सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में दिमाग को झकझोर देती हैं. ऐसी फिल्मों में हर मोड़ पर कुछ नया होता है, जिससे दर्शक क्लाइमैक्स तक बने रहते हैं. बीते कुछ समय में लोगों को थ्रिलर और सस्पेंस वाली कहानियां काफी पसंद आने लगी हैं, क्योंकि इनमें जबरदस्त टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही धांसू फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं.
सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में देखने का असली मजा तब आता है, जब कहानी इतनी इतनी रोचक हो कि आप हर सीन को ध्यान से देखें और फिर भी अंदाजा न लगा पाएं कि आगे क्या होने वाला है? अगर आपको भी रहस्यमयी और दिमाग घुमा देने वाली फिल्में देखना पसंद है, तो आज हम आपके लिए एक शानदान-जानदार सस्पेंस मिस्ट्री फिल्म लेकर आए हैं, जो आपको पूरे समय अपनी जगह से हिलने भी नहीं देगी. इस फिल्म में शानदार कहानी, दमदार अभिनय और जबरदस्त ट्विस्ट हैं, जो आपको स्क्रीन से बांधे रखेंगे.
हम यहां जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो आज से 8 साल पहले रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था, जिसका अंदाजा फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन से लेकर इसके OTT पर ट्रेंड करने से लगाया जा सकता है. इस फिल्म की कहानी इतनी घूमी हुई है, जो आपको इसके क्लाइमैक्स तक बांधे रखेंगी. ये एक बेहतरीन टर्न और ट्विस्ट से भी ऐसी मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जिसकी गुत्थी आप आखिर तक नहीं सुलझा पाएंगे और हैरान रह जाएंगे.
इस फिल्म का डायरेक्टर अभय चोपड़ा ने किया था. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना जैसे कलाकार नजर आए थे. जी हां, अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम यहां 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'इत्तेफाक' की बात कर रहे हैं. ये एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जो 1969 में आई फिल्म 'इत्तेफाक' का रीमेक है. फिल्म की कहानी विक्रम सेठी (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और माया सिन्हा (सोनाक्षी सिन्हा) के इर्द-गिर्द घूमती है. विक्रम पर अपनी पत्नी के मर्डर का आरोप है और माया पर अपने पति के मर्डर का.
पुलिस ऑफिसर देव वर्मा (अक्षय खन्ना) इन दोनों मामलों की जांच कर रहे हैं. फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं, जो दर्शकों को आखिर तक बांधे रखते हैं. वहीं, अगर इस फिल्म के बजट और कमाई की बात करें तो विकिपीडिया के मुताबिक, इसका बजट लगभग 20 करोड़ रुपये बताया जाता है इसने बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. जिसमें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस शामिल हैं. भले ही फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया था. लेकिन ये बड़ी हिट साबित नहीं हुई.
अगर आपको भी सस्पेंस से भरी और दिमाग घुमा देने वाली फिल्में देखना पसंद है, तो ये फिल्म आपके लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकती है. इस फिल्म की खास बात ये है कि इसको IMDb पर भी काफी अच्छी रेटिंग मिली हुई है, जो 10 में से 7.2 की है. अगर आप भी इस मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'इत्तेफाक' को देखना चाहते हैं तो आप इसको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर न चली हो, लेकिन इसने OTT पर खूब धमाल मचाया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़