Jammu And Kashmir News: जम्मू कश्मीर पुलिस सिम कार्ड के दुरुपयोग और आतंकवादियों तथा आपराधिक तत्वों के संचार नेटवर्क पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है.पुलिस ने 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्चार किया है.
Trending Photos
Jammu And Kashmir News: जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों तथा आपराधिक तत्वों के संचार नेटवर्क पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने सिम कार्ड के दुरुपयोग और आतंकवादियों तथा आपराधिक तत्वों के संचार नेटवर्क पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है.
क्या है मकसद?
राज्य के एक सीनियर पुलिस अफसर ने कहा कि सिम कार्ड विक्रेताओं द्वारा अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) मानदंडों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए श्रीनगर सहित जम्मू कश्मीर में व्यापक जांच की जा रही है. इन उपायों का मकसद अनधिकृत रूप से सिम कार्ड जारी करने और उनका दुरुपयोग रोकने, संचार नेटवर्क की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखना है.
30 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी
अधिकारी ने आगे कहा कि, अपने नाम पर सिम कार्ड खरीदने और उन्हें गैरकानूनी गतिविधियों के लिए आतंकवादियों को सौंपने के आरोप में 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य जांच एजेंसी और जिला पुलिस इकाइयां ऐसे उल्लंघनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखे हुए हैं.
लोगों से की ये अपील
उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस सार्वजनिक सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और राष्ट्र-विरोधी और आपराधिक तत्वों द्वारा संचार नेटवर्क के शोषण को रोकने के लिए प्रवर्तन उपाय जारी रखेगी. अधिकारी ने नागरिकों से उनके नाम पर जारी किए गए सिम कार्ड के बारे में सावधानी बरतने की अपील की. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति आतंकवाद या संगठित अपराध के लिए सिम कार्ड का दुरुपयोग करता पाया गया तो उसे सख्त कानूनी परिणाम भुगतने होंगे.