N Biren Singh: मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह का इस्तीफा, सियासी घटनाक्रम की इनसाइड स्टोरी
Advertisement
trendingNow12639408

N Biren Singh: मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह का इस्तीफा, सियासी घटनाक्रम की इनसाइड स्टोरी

Biren Singh resigns: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हाल ही में अपने दिल्ली दौरे के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ दो घंटे से ज़्यादा समय तक बैठक की थी. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

N Biren Singh: मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह का इस्तीफा, सियासी घटनाक्रम की इनसाइड स्टोरी

Manipur CM N Biren Singh Steps Down: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. मणिपुर में लंबे समय से जारी जातीय हिंसा को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहे सीएम ने आखिरकार अपना पद छोड़ दिया. इंफाल से लेकर दिल्ली तक उनके इस्तीफे की मांग लंबे समय से हो रही थी. कांग्रेस सरकार ने लोकसभा चुनावों में मणिपुर की महिलाओं के साथ हुए अमानवीय बरताव और हिंसा में मारे गए लोगों की मौत को मुद्दा बनाकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा था. बीते कुछ घंटों से इंफास से लेकर दिल्ली तक मंत्रणा का दौर जारी थी. इस बीच रविवार को बीरेन सिंह ने राजभवन जाकर अपने इस्तीफे का पत्र सौंप दिया.

मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

इंफाल के राजभवन से इस घटनाक्रम की पुष्टि गई है. इस्तीफे का लेटर वायरल हो रहा है. अपने पत्र में उन्होंने लिखा, 'माननीय महोदय, मैं, नोंगथोम्बम बीरेन सिंह, मणिपुर का मुख्यमंत्री, अपना इस्तीफा सौंप रहा हूं. अब तक मणिपुर के लोगों की सेवा करना सम्मान की बात रही है.

मैं प्रत्येक मणिपुरी के हितों की रक्षा के लिए समय पर कार्रवाई, हस्तक्षेप, विकासात्मक कार्य और विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार का बेहद आभारी हूं. आपके अच्छे कार्यालय के माध्यम से केंद्र सरकार से मेरा गंभीर अनुरोध है कि इसे जारी रखा जाए.'

fallback

अपनी सरकार के कामकाज को गिनाते हुए उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा है, जिसमें उन्होंने लिखा-

i) मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखना, जिसका हजारों वर्षों से समृद्ध और विविध सभ्यतागत इतिहास है.

ii) सीमा पर घुसपैठ पर नकेल कसना और अवैध अप्रवासियों के निर्वासन के लिए नीति बनाना.

iii) नशीली दवाओं और नार्को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखना.

iv) बॉयोमीट्रिक को सख्ती से लागू करने के साथ एफएमआर के कड़े और अचूक संशोधित तंत्र को जारी रखना.

v) समयबद्ध और तेज सीमा जो चल रही है.

कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार कर उपकृत करें.

ये भी पढ़ें-  क्या दिल्ली में बंद होगी फ्री बिजली-पानी की स्कीम? इन योजनाओं का दबाव भी BJP पर कम नहीं

हमारी सरकार ने इस कामों को किया आगे भी मैं मणिपुर के बेहतर भविष्य और शांति स्थापित करने के लिए काम करता रहूंगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news