बॉडी शेमिंग की, गढ़वाली का उड़ाया मजाक, फिल्म प्रोड्यूसर ने की पूर्व केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ धोखाधड़ी
Advertisement
trendingNow12639136

बॉडी शेमिंग की, गढ़वाली का उड़ाया मजाक, फिल्म प्रोड्यूसर ने की पूर्व केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ धोखाधड़ी

Mumbai News: पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी एक्ट्रेस और फिल्ममेकर आरुषि निशंक के साथ धोखाधड़ी हुई है. उन्होंने दो प्रोड्यूसर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. 

बॉडी शेमिंग की, गढ़वाली का उड़ाया मजाक, फिल्म प्रोड्यूसर ने की पूर्व केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ धोखाधड़ी

Mumbai News: फिल्मी दुनिया की चकाचौंध के बीच एक बार फिर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी एक्ट्रेस और फिल्ममेकर आरुषि निशंक ने मुंबई के दो प्रोड्यूसर के ऊपर 4 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया है. साथ ही मानसिक उत्पीड़न का भी मामला दर्ज कराया है. साथ ही बताया प्रोड्यूसर ने बॉडी शेमिंग की और गढ़वाली का भी मजाक उड़ाया. जानिए क्या है पूरा मामला. 

आरुषि निशंक ने मानसी और वरुण बागला के खिलाफ धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि दोनों निर्माताओं ने अभिनेता विक्रांत मैसी और शनाया कपूर अभिनीत फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में रोल दिलाने और इन्वेस्ट करने की बात कही थी. 

इनकी बातों पर भरोसा कर आरुषि ने 9 अक्टूबर 2024 को मिनी फिल्म्स प्राइवेट कंपनी के साथ एमओयू भी साइन किए थे. 
आरुषि ने 10 अक्टूबर को पहली किश्त के रूप में 2 करोड़ रुपए और 30 अक्टूबर को 75 लाख रुपए और दिए. इसके बाद भी 19 नवंबर को एक करोड़ जबकि 27 नवंबर को 25 लाख रुपए भी दिए.

अभिनेत्री ने दावा किया कि आंखों की गुस्ताखिया के निर्माताओं ने न तो उनका प्रचार किया और न ही कोई स्क्रिप्ट फाइनल की. आखिरकार, उन्होंने उन्हें फ़िल्म से हटा दिया.  जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने उन्हें बताया कि अब उन्होंने उनकी जगह किसी दूसरी अभिनेत्री को ले लिया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर उन्हें अपमानित किया क्योंकि उन्होंने फ़िल्म से टीम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, लेकिन जानबूझकर उन्हें क्रॉप कर दिया और उनका नाम नहीं लिखा, जबकि वह ऑरिजनल फोटो का हिस्सा थीं.  साथ ही दावा किया कि प्रोड्यूसर जाति-आधारित भेदभाव और बॉडी शेमिंग में शामिल थे, उनकी गढ़वाली पृष्ठभूमि का मज़ाक उड़ाते थे और उनके खिलाफ़ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते थे. (आईएएनएस)

Trending news