Delhi Election 2025 Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पहली बार भाजपा श्नल कैपिटल रीजन ( NCR) पर सत्ता में आने वाली है. NCR के इलाके में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद शामिल हैं.
Trending Photos
Delhi Election 2025 Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों के साथ अपनी जीत दर्ज की है. बता दें कि भाजपा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद जीत मिली है. वहीं पार्टी साल 1985 के बाद से पहली बार दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत सभी नेश्नल कैपिटल रीजन ( NCR) पर सत्ता में आ रही है.
NCR में भाजपा सरकार
NCR का इलाका कुल 55,144 स्क्वायर किलोमीटर पर फैला है. यहां दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद जैसे 5 बड़े और प्रमुख शहर शामिल हैं. 2011 के सेंसस के मुताबिक इन इलाकों में 40 मिलियन से अधिक लोग रहते हैं. ये सभी क्षेत्र में भारत की अर्थव्यवस्था के लिए सबसे प्रमुख हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इससे इन इलाकों के एडमिनिस्ट्रेशन में काफी मदद मिल सकती है. वहीं एक ओर NCR के इलाकों में अलग-अलग पार्टी होने से आरोप-प्रत्यारोप की समस्या होती थी तो वहीं अब सिर्फ एक सरकार होने से इन इलाकों में सिर्फ भाजपा ही जवाबदेह रहेगी.
सुलझेंगे अंतर्राज्यीय मुद्दे?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिल्ली विधानसभा में भाजपा की जीत के साथ ही पूरे NCR इलाकों में एक ही पार्टी की सरकार बनने से अंतर्राज्यीय मुद्दों को सुलझाने में अच्छा मौका मिल सकता है. खासतौर पर दिल्ली को मिलने वाले पानी की मात्रा और उसकी गुणवत्ता से जुड़ी समस्या का आसानी से हल निकाला जा सकता है. बता दें कि इससे पहले AAP के नेतृत्रृव वाले दिल्ली और भाजपा के नेतृत्व वाले हरियाणा में पानी की मात्रा और गुणवत्ता को लेकर आपस में आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए हैं.
पीएम ने किया जिक्र
बता दें कि 2025 का दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी ने अपने भाषण में NCR के हर राज्य में भाजपा की सरकार बनने का जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि यह बेहद सुखद संयोग है कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत NCR के इन इलाकों में भाजपा की सरकार है. इससे दिल्ली समेत पूरे NCR में तरक्की के अनगिनच मार्ग खुलने वाले हैं. बता दें कि NCR के इलाकों में राजधानी दिल्ली को छोड़कर हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 24 जिले होते हैं.