Delhi Election 2025 Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस बार के चुनाव में कांग्रेस भले ही खुद के लिए एक सीट पाने में असमर्थ रही हो, लेकिन पार्टी ने AAP के लिए जीत की राह में रोढ़े का काम जरूर किया है.
Trending Photos
Delhi Election 2025 Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं की हार हुई है. ये नेता कांग्रेस को मिले वोटों से भी कम अंतर से हारे हैं. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से, मनीष सिसौदिया जंगपुरा, सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश, सोमनाथ भारती मालवीय नगर और दुर्गेश पाठक की राजिंदर नगर से हार हुई है. इन सभी सीटों में भाजपा की विनिंग मार्जिन से ज्यादा कांग्रेस को वोट मिले हैं. कुल मिलाकर ऐसी सीटें 70 में से 13 थीं.
केजरीवाल के लिए बाधा बनी कांग्रेस
भाजपा के प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को उस सीट से हराया जहां से वह पहले ही जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं. साल 2013 में केजरीवाल को इस सीट से कुल 4,089 वोट मिले थे. वहीं इस साल कांग्रेस के संदीप दीक्षित नई दिल्ली विधानसभा सीट से 4,568 वोट पाकर तीसरे पायदान पर रहे. केजरीवाल ने साल 2013 में संदीप दीक्षित की मां शीला दीक्षित को हराकर उन्हें सीएम की कुर्सी से बेदखल किया था. प्रवेश वर्मा ने साल 2013 में दिल्ली की महरौली सीट से जीत दर्ज की थी. वह भी पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं.
मनीष सिसौदिया की हार
जंगपुरा में AAP नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया को भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह ने मात्र 657 वोटों से हराया. वहीं इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार फरहद सुरी को कुल 7,350 वोट मिले. सिसौदिया पड़पड़गंज से 3 बार के MLA रह चुके हैं. वहीं ग्रेटर कैलाश में AAP के सौरभ भारद्वाज भाजपा की शिखा रॉय से 3,188 वोटों से हारे हैं. यहां कांग्रेस उम्मीदवार गर्वित सिंघवी को 6,711 वोट मिले. मालवीय नगर में AAP के चर्चित चेहरे सोमनाथ भारती भाजपा के सतीश उपाध्याय से 2,131 वोटों से हारे. यहां कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र कुमार कोचर को 6,770 वोट मिले.
ये भी पढ़ें- जंग रोकने की बात कही थी, अब ट्रंप इजरायल को बेचेंगे अरबों के बम, मिसाइल और हथियार
AAP के लिए रोड़ा बनी कांग्रेस
डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला कांग्रेस को ज्यादा मार्जिन में वोट मिलने से हारने वाली एक और चर्चित AAP नेता है. वह मदिपुर सीट से भाजपा के कैलाश गंगवाल से 10,899 वोटों से हारी. इस सीट में कांग्रेस के जीपी पंवार को कुल 17,958 वोट मिले. राजेंद्र नगर में AAP के दुर्गेश पाठक भाजपा के उमंग बजाज से 1,231 वोटों से हारे. यहां कांग्रेस उम्मीदवार विनीत यादव को कुल 4,015 वोट मिले. इसके अलावा संगम विहार से AAP के दिनेश मोहनिया भाजपा के चंदन कुमार चौधरी से 344 वोटों से हारे हैं. कांग्रेस के हर्ष चौधरी को यहां से 15,863 वोट मिले. इन सबके अलावा AAP उम्मीदवार बादली, नंगलोई जट, तीमरपुर, छतरपुर, महरौली और त्रिलोकपुरी सीट से भी इसी तरह से हारे हैं. भले ही कांग्रेस ने 13 सीटों में आम आदमी पार्टी के जीत के रास्ते को खराब किया हो, लेकिन कांग्रेस फिर भी लगातार तीसरी बार अपने लिए 1 सीट भी पाने में असमर्थ रही है.