दिल्ली में कैसे टूटा 'AAP का तिलिस्म'? बीजेपी की प्रचंड जीत के पीछे इसने खेला खेल
Advertisement
trendingNow12638461

दिल्ली में कैसे टूटा 'AAP का तिलिस्म'? बीजेपी की प्रचंड जीत के पीछे इसने खेला खेल

Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने भाजपा को 45.56 प्रतिशत और 'आप' को 43.57 प्रतिशत वोट मिले. हालांकि, सीटों के मामले में 48 का आंकड़ा हासिल कर भाजपा काफी आगे निकल गई. चलिए जानते भाजपा के इस प्रचंड जीत में किसने अहम भूमिका निभाई.

दिल्ली में कैसे टूटा 'AAP का तिलिस्म'? बीजेपी की प्रचंड जीत के पीछे इसने खेला खेल

Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल कर आम आदमी पार्टी (आप) को करारी शिकस्त दी. भाजपा को 48 तो 'आप' को 22 सीटें मिलीं. वहीं, देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस एक बार फ‍िर खाता खोलने में असफल रही.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा को 45.56 प्रतिशत और 'आप' को 43.57 प्रतिशत वोट मिले. हालांकि, सीटों के मामले में 48 का आंकड़ा हासिल कर भाजपा काफी आगे निकल गई. इस चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के पीछे कई फैक्टर्स की चर्चा की जा रही है, जिसमें तो कई ऐसे हैं, जिस पर शायद ही किसी का ध्यान गया.

दिल्ली चुनाव के प्रचार को देखें तो भाजपा के बड़े चेहरे स्टार प्रचारक की भूमिका में मैदान में उतरे और पार्टी के लिए जोरदार प्रचार किया. भाजपा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी सबसे बड़े स्टार प्रचारक रहे, जिनकी बदौलत पार्टी लगातार हर चुनाव में शानदार प्रदर्शन करती आ रही है. वहीं, भाजपा ने संगठन स्तर पर भी जनता से संवाद का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दिया. खास बात यह रही कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का कोई जिक्र तक सामने नहीं आया.

RSS की भूमिका
कहा तो यहां तक जा रहा है कि आरएसएस जमीन पर सक्रिय था. इसने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से भाजपा को जोड़ने के लिए एक पुल के रूप में काम किया. कभी इस वोट बैंक को कांग्रेस और 'आप' का माना जाता था. इस चुनाव में जिस तरह के नतीजे आए हैं, उससे साफ इशारा है कि वोट बैंक के मामले में भी भाजपा अपने विरोधियों से कहीं आगे निकल गई.

राजनीतिक जानकारों की मानें तो भाजपा ने भी झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों के लिए 'प्रवास अभियान' शुरू किया. यह अभियान पिछले साल जुलाई से दिसंबर तक चला. इस दौरान भाजपा के नेता और कार्यकर्ता रात में प्रवास करते थे. लोगों से बातें करते थे. उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी जुटाते थे. कहीं ना कहीं भाजपा की यह कोशिश दिल्ली चुनाव के नतीजों में मजबूत आंकड़ों के रूप में देखा जा रहा है.

BJP की जीत में कांग्रेस की भूमिका
दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत के पीछे कांग्रेस को भी अहम कारण माना जा रहा है. हालांक‍ि कांग्रेस का खाता नहीं खुला है. इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 6.34 फीसदी वोट हासिल हुआ है. यह पिछले चुनाव की तुलना में करीब दो प्रतिशत ज्यादा है. माना जा रहा है कि कांग्रेस के कारण 'आप' को 10 से ज्यादा सीटों का नुकसान हुआ है.

दिल्ली चुनाव के नतीजों में 'गेम चेंजर'
सबसे बड़ी बात यह है कि मोदी सरकार ने कुछ दिनों पहले आम बजट में 12 लाख रुपये तक की कमाई पर आयकर छूट का तोहफा दिया. इसे भी दिल्ली चुनाव के नतीजों में 'गेम चेंजर' माना जा रहा है. दिल्ली में एक बड़ी आबादी मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा वर्ग की है। आयकर में छूट देने से मोदी सरकार के ऐलान से मध्यम और नौकरीपेशा वर्ग का झुकाव भाजपा की ओर बढ़ा. (आईएनएस इनपुट के साथ )

चुनाव में पूर्वांचली वोट बैंक का भाजपा की तरफ आना भी नतीजों में दिखा. कभी इस वोट बैंक को 'आप' के साथ माना जाता था. लेकिन, कुछ महीने पहले से जिस तरह से भाजपा ने पूर्वांचली समाज से जुड़े मुद्दों को उठाया. इसमें कोरोना के समय पूर्वांचली लोगों को दिल्ली से बाहर भेजना हो या छठ पूजा के आयोजन को लेकर 'आप' नेताओं पर गंभीर आरोप, इन तमाम मुद्दों से एक तरफ भाजपा को फायदा हुआ, तो 'आप' को तगड़ा नुकसान हुआ.

भाजपा ने इन मुद्दों को उठाया
चुनाव में भाजपा ने अपने प्रचार अभियान में शीश महल, वायु प्रदूषण और यमुना नदी से जुड़े मुद्दों को जोरशोर तरीके से उठाया. आम आदमी पार्टी उसकी काट नहीं ढूंढ पाई. शीशमहल और यमुना की सफाई से जुड़े मुद्दे पर आम आदमी पार्टी शुरू से ही 'बैकफुट' पर नजर आती रही. आप नेताओं ने वायु प्रदूषण और यमुना नदी से जुड़े मुद्दों को हल करने में विफल रहने का ठीकरा एलजी और केंद्र सरकार पर फोड़ा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news