Delhi Chunav Reserved Seat 2025 Result 2025: दिल्ली असेंबली में आरक्षित कोटे की 12 सीटें हैं, जिन पर पिछले कई सालों से आम आदमी पार्टी ने मजबूत पकड़ बना रखी थी. क्या बीजेपी की चली आंधी में AAP ने वे सीटें गंवा दी या लाज बचाने में कामयाब रही.
Trending Photos
Delhi Assembly Election Reserved Seat Result 2025: दिल्ली असेंबली चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. बीजेपी अपना 15 साल पुराना सूखा खत्म कर बहुमत के साथ सत्ता में आ गई है. उसे 70 में से 48 सीटें हाथ लगी हैं. जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई है. दिल्ली में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 36 है. इस लिहाजा से स्पष्ट बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
इन चुनावों से आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है. झुग्गी-झोंपड़ी, मुस्लिम और दलितों को उसका कोर वोट बैंक माना जाता था. लेकिन कांग्रेस के मजबूत होने और ओवैसी की ओर से अपने उम्मीदवार उतार देने के वजह से इस कोर वोट बैंक में विभाजन हुआ, जिसका सीधा फायदा बीजेपी उठा ले गई है.
आरक्षित सीटों पर किस पार्टी का चला जादू?
अब हम आपको दिल्ली में SC के लिए आरक्षित 12 सीटों का हाल बताते हैं. इनमें बीजेपी का जादू चला या AAP अपना सम्मान बचाने में कामयाब रही. चुनाव आयोग के नतीजों के मुताबिक अपनी पूरी ताकत लगाने के बावजूद बीजेपी इन आरक्षित सीटों पर खास जादू नहीं चला पाई. उसे 12 में से महज 4 सीटों पर कामयाबी हासिल हुई. जबकि 8 सीटें आम आदमी पार्टी ने जीत लीं.
बीजेपी ने जिन 4 एससी सीटों पर जीत हासिल कीं, उनमें बवाना, मंगोलपुरी, मादीपुर और त्रिलोकपुरी शामिल रहीं. बवाना सीट पर बीजेपी के रविंद्र इंद्राज सिंह ने आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट जय भगवान उपकार को 31 हजार वोटों के अंतर से हराया. त्रिलोकपुरी सीट पर बीजेपी के अजय दत्त ने लगभग 400 वोटों के अंतर से जीत हासिल दर्ज की.
8-4 रहा चुनावों का नतीजा
मंगोलपुरी सीट पर बीजेपी के राज कुमार चौहान ने 6 हजार वोटों के अंतर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राकेश जाटव को हराया. मादीपुर सीट पर बीजेपी के कैलाश गंगवाल ने लगभग 10 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
वहीं AAP की बात करें तो उसने सुल्तानपुर माजरा, करोल बाग, पटेल नगर, देवली, आम्बेडकरनगर, कोंडली, सीमापुरी और गोकलपुरी सीटों पर जीत हासिल की. सुल्तानपुर माजरा सीट पर AAP के मुकेश कुमार अहलावत ने बीजेपी के करम सिंह को हराया. देवली सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रेम चौहान ने बीजेपी के दीपक तंवर को पराजित किया.
आरक्षित सीटों पर अभी भी AAP मजबूत
सीमापुरी सीट से AAP प्रत्याशी वीर सिंह ने बीजेपी के कुमार रिंकू को हराया. जबकि गोकलपुरी सीट पर आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र कुमार ने बीजेपी के प्रवीन निमेश को पराजित किया. आम्बेडकरनगर सीट से AAP के अजय दत्त ने बीजेपी के खुशी राम को हराया.
कोंडली सीट से आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार ने बीजेपी की प्रियंका गौतम को हराया. करोल बाग सीट से आम आदमी पार्टी के विशेष रवि ने बीजेपी के दुष्यंत गौतम को हराया. वहीं पटेल नगर सीट पर AAP के प्रवेश रतिन ने बीजेपी के राज कुमार आनंद को हराया.