Delhi Election 2025 Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई महिला उम्मीदवारों ने अपना हाथ अजमाया था, हालांकि इनमें से कुल 5 महिला उम्मीदवार ही अपनी किस्मत आजमा पाई हैं. इनमें आतिशी भी शामिल हैं.
Trending Photos
Delhi Election 2025 Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में तकरीबन 100 महिलाओं ने चुनाव लड़ा था, हालांकि इनमें से मात्र 5 महिलाएं ही इलेक्शन जीत पाईं हैं, जिनमें भाजपा की 4 महिला उम्नीदवार और आम आदमी पार्टी से मात्र एक ही महिला थी. बता दें कि यह आंकड़ा पिछले 10 सालों में अबतक सबसे कम हैं. दिल्ली की निवर्तमान मंत्री आतिशी इलेक्शन जीतने वाली 5 महिला उम्मीदवारों में से एक हैं.
चुनाव में महिलाओं की भागीदारी
इस साल दिल्ली विधानसभा चुनाव में 699 उम्मीदवारों में से 96 उम्मीदवार महिलाएं थीं. इनमें भाजपा और आम आदमी पार्टी से 9-9 और कांग्रेस से 7 उम्मीदवार थीं. इन तीनों राजनीतिक दलों में साल 2020 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले ज्यादा महिला उम्मीदवार थीं. इस साल दिल्ली विधानसभा के साल 1993 में पुनर्गठन के बाद पहली बार महिला मतदाताओं ने सबसे ज्यादा वोट दिया, जो 60.9 प्रतिशत रहा. वहीं 60.2 प्रतिशत पुरुषों ने इस साल मतदान दिया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 जीतने वाली महिलाएं
आतिशी : दिल्ली की मुख्यमंत्री और AAP से कालकाजी विधानसभा सीट की उम्मीदवार आतिशी ने 3,521 वोटों से भाजपा के रमेश बिधूड़ी को शिकस्त दी थी. आतिशी AAP की कुछ वरिष्ठ मंत्रियों में से एक है, जिन्होंने इस साल विधानसभा चुनाव जीता है.
नीलम पहलवान: नजफगढ़ से भाजपा की उम्मीदवार नीलम पहलवान ने AAP के तरुण कुमार को लगभग 30,000 वोटों से हराया था. नीलम को कुल 101708 वोट मिले थे. वहीं तरुण कुमार को 72,699 वोट मिले थे.
रेखा गुप्ता: भाजपी की ओर से शालीमार बाघ से चुनाव लड़ने वाली रेखा गुप्ता ने AAP की बंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया था. रेखा गु्प्ता को कुल 68.200 वोट मिले थे. वहीं बंदना कुमारी को 3,860 वोट मिले थे.
पूनम शर्मा: भाजपा प्रत्याशी पूनम शर्मा ने वजीरपुर विधानसभा सीट से AAP के राजेश गुप्ता को 11.425 वोटों से हराया. पूनम शर्मा को कुल 54,721 वोट मिले थे. राजेश गुप्ता को कुल 43296 वोट मिले थे
शिखा रॉय: भाजपा नेता शिखा रॉय ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज को 3,188 वोटों से हराया था. शिखा रॉय को कुल 49,594 वोट मिले थे. वहीं सौरभ भारद्वाज को 46,406 वोट मिले थे.