Father Of Shraddha Walker Dead: श्रद्धा वालकर के पिता की मौत, अधूरी रह गई बेटी के अंतिम संस्कार की इच्छा
Advertisement
trendingNow12639284

Father Of Shraddha Walker Dead: श्रद्धा वालकर के पिता की मौत, अधूरी रह गई बेटी के अंतिम संस्कार की इच्छा

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वाल्कर के पिता विकास वाल्कर का रविवार सुबह पालघर के वसई पश्चिम स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. उनके परिवार ने उन्हें बेहोशी की हालत में पाया तो नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Father Of Shraddha Walker Dead: श्रद्धा वालकर के पिता की मौत, अधूरी रह गई बेटी के अंतिम संस्कार की इच्छा

Shraddha Walkars father Vikas Walker dies: श्रद्धा वाल्कर के पिता विकास वाल्कर का रविवार सुबह पालघर के वसई पश्चिम स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. उनके परिवार ने उन्हें बेहोशी की हालत में पाया तो नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूत्रों ने पुष्टि की है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. परिवार के एक करीबी सदस्य के मुताबिक उनके परिवार से विकास वालकर के अंतिम संस्कार की टाइमिंग और लोकेशन के बारे में जानकारी दी है. विकास वालकर का अंतिम संस्कार शाम को होगा.

आफताब के लिए मौत की सजा की मांग

मई 2022 में, श्रद्धा वालकर की दुखद जान चली गई. उनके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने उसका बेरहमी से कत्ल कर दिया था. आफताब  श्रद्धा की लाश के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद उन्हें पूरी दिल्ली में बिखेर आया था. श्रद्धा के पिता विकास वाकर ने आफताब के लिए मौत की सजा की मांग की थी. विकास अपनी बेटी श्रद्धा की नृशंस हत्या के बाद से सदमे में थे.

ये भी पढ़ें- घरवालों ने उजाड़ दिया बेटी के माथे का सिंदूर, कहानी जानकर कांप उठेगा कलेजा 

अधूरी रह गई ये इच्छा

महाराष्ट्र से आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर पिछले काफी समय से डिप्रेशन में थे. वह अपनी बेटी के अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहे थे. विकास वालकर अपनी बेटी श्रद्धा की नृशंस हत्या के बाद से गहरे सदमे में थे. उनकी एक अंतिम इच्छा थी कि वे अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करें, लेकिन यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी. दरअसल अंतिम संस्कार करने के लिए उन्हें श्रद्धा के शव के अवशेष चाहिए थे. वही अवशेष इस हत्याकांड में प्रमुख साक्ष्य थे, इसलिए दिल्ली पुलिस ने इन्हें उनके परिजनों को नहीं सौंपा था. इस मामले का खुलासा श्रद्धा की हत्या के करीब 6 महीने बाद हुआ थी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news