पाकिस्तान एक ऐसा मुल्क है जो 24x7 खौफ के साए में रहता है. पाकिस्तान के इस ख़ौफ़ की 90 फीसदी वजहों का संबंध भारत से होता है. अब पाकिस्तान को मिस्टर इंडिया का ख़ौफ़ सता रहा है. जो दिखेगा नहीं लेकिन पाकिस्तान में बड़े बड़े धमाके करने की क्षमता रखता है.
Trending Photos
US fighter aircraft F-35 at Aero India air show: पाकिस्तान एक ऐसा मुल्क है जो 24x7 खौफ के साए में रहता है. पाकिस्तान के इस ख़ौफ़ की 90 फीसदी वजहों का संबंध भारत से होता है. अब पाकिस्तान को मिस्टर इंडिया का ख़ौफ़ सता रहा है. जो दिखेगा नहीं लेकिन पाकिस्तान में बड़े बड़े धमाके करने की क्षमता रखता है. भारत की सरज़मी पर अमेरिका और रूस के फिफ्थ जेनेरेशन अदृश्य फाइटर जेट्स लैंड हुए हैं. जिससे पाकिस्तान को लग रहा होगा कि आने वाले वक्त में इनसे ही उसका इलाज किया जाएगा. पाकिस्तानी हुक्मरानों की नींद सुखोई-57 और एफ-35 के खौफ से उड़ चुकी है.
पाकिस्तान में फिफ्थ जेनेरेशन वाला ख़ौफ़!
पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर लोग गला फाड़-फाड़ कर चिल्ला रहे हैं. कह रहे हैं कि भारत के अंदर ये फैसला किया गया है कि वो मेगा डिफेंस डील करने जा रहे हैं. उनकी ये डिफेंस डील जो हैं इसमें एडवांस वेपनरी एंड प्लेटफॉर्म आ रहे हैं. इसमें न दिखने वाले एयरक्राफ्ट यानी जंगी जेट भी हैं. F-35 फाइटर जेट अगर भारत को मिल जाते हैं. वो भी एक जबरदस्त लड़ाकू विमान है. अमेरिका और रूस दोनों के बीच भारत को पाकिस्तान का काल बेचने की होड़ लगी है. आज दुनिया के तमाम पावरफुल मुल्क इंडिया के लिए अपने मिलिट्री इक्विपमेंट सजा कर बैठे हैं, मिलने पर कहते हैं भाईजान बस हाथ रखो और बेफिक्र हो जाओ... पैसे की टेंशन नहीं है, वो तो आ ही जाएगा...'
इससे समझा जा सकता है कि पाकिस्तानियों के मन में इंडिया का कितना खौफ है. रूस कई बार भारत को सुखोई 57 जैसे अदृश्य फाइटर जेट आफर कर चुका है. अमेरिका का एफ 35 भी इस रेस में है. जिस तरह दुनिया के सबसे खतरनाक लड़ाकू विमानों को भारत को देने की होड़ मची है. उसके चलते पाकिस्तानी एक्सपर्ट चीन की तरफ देख रहे हैं.
बेंगलुरू में बिक रहा पाकिस्तान की मौत का सामान!
पाकिस्तानी ये भी कह रहे हैं कि भारत के जो फाइटर प्लेन पाकिस्तान में घुसकर बम बरसाएंगे वो पाकिस्तान के राडारों को भी नजर नहीं आएंगे. उनका खौफ़ पाकिस्तान के एक्सपर्ट के दिल में बैठ गया है. पाकिस्तान में चर्चा चल रही है भारत को दुनिया के ताकतवर मुल्क किस तरह अपने सबसे ताकतवर फाइटर जेट बेचने की होड़ कर रहे हैं और पाकिस्तान में खौफ़ का नया दौर बेंगलुरु के एयर शो में अमेरिका के F-35 और रूस के सुखोई-57 के पहुंचने के बाद शुरू हो गया है.
पाकिस्तानियों को लग रहा है भारत ने जैसे ही पांचवी पीढ़ी के फाइटर जेट में दिलचस्पी दिखाई. फौरन अमेरिका और रूस ने इनका डेमो दिखाने के लिए इन्हें भारत के एयर शो में भेज दिया. इंडिया ने अपना इतना महत्व बना लिया है कि रशिया भी कहता है कि हमने फाइटर जेट ले लो, अमेरिका भी कहता है कि हमसे फाइटर जेट ले लो.
भारत में जंगी जेट्स का अनोखा प्रदर्शन
इसी शनिवार को रूस का सुखोई 57 और अमेरिका का एफ 35 एक साथ दिखाई देंगे. पाकिस्तानियों को लग रहा है कि भारत में ये पांचवी पीढ़ी के विमानों की ये आखिरी टेस्टिंग है. इसके बाद भारत की सेना में इनमें से किसी एक फाइटर जेट के शामिल होने का एलान हो सकता है. पाकिस्तान में बात चल रही है कि भारत फिफ्थ जेनेरेशन लड़ाकू विमानों के साथ उनकी तकनीक भी लेगा.
फाइटर जेट भी..तकनीक भी..भारत का डबल धमाका
पाकिस्तानी ये भी कह रहे हैं कि इस दौरान एक बात जरूर याद रखनी चाहिए कि भारत को हम पर एडवांटेज है. और वो ये कि भारत जहां ये चीजें लेता है वहां उनकी कोशिश होती है वो लोकली प्रोड्यूस करें. ट्रांसफर आफ टेक्नोलॉजी उनके लिए महत्वपूर्ण है. तो वो उनका प्लस प्वाइंट है.
पाकिस्तान ने चीन से मांगे फिफ्थ जेनेरेशन जेट!
पाकिस्तान और चीन के बीच बातचीत हो रही है कि पाकिस्तान चीन से J-35 एयरक्रॉफ्ट ले. J-35 पाकिस्तान के लिए इसलिए अहम है पाकिस्तान के लिए क्योंकि ये एक स्टेल्थ एयरक्रॉफ्ट है. यानी इसको राडार डिटेक्ट नहीं कर सकते हैं. तो ये एक बहुत बड़ी पाकिस्तान के लिए कामयाबी हो सकती है. हालांकि चीनी लड़ाकू विमानों के स्टेल्थ क्षमता पर दुनिया सवाल उठा चुकी है. लेकिन अमेरिका और रूस की तकनीक काफी उन्नत है
हालांकि इनमें से किसी भी फाइटर जेट का जवाब पाकिस्तान का क्या चीन के पास तक नहीं है. इसीलिए अब पाकिस्तानी एक्सपर्ट इन्हें पाकिस्तान के लिए खतरा बता रहे हैं. सबसे खास बात है ट्रंप और पुतिन से भारत की दोस्ती. जो इस डील को कभी भी पक्का कर सकती है. रूस भी एस 400 की डील के साथ ही भारत को सुखोई 57 आफर कर चुका है और भारत चाहे तो एफ 35 भी भारत का हो सकता है.
सुखोई-57 बनाने वाली कंपनी रोसोबोरोनेक्सपोर्ट ने भारत को सुखोई के एक्सपोर्ट वर्जन यानी की Su-57E बेचने का ऑफर दिया है. ऑफर में फ्लाई वे कंडीशन, साझा उत्पादन भी शामिल है.
पाकिस्तान में इसकी चर्चा भी चल रही है कि पाकिस्तान अगर पांचवी पीढ़ी के विमान खरीदने हों तो चीन से किश्तों पर या उधार में मिलेंगे. लेकिन भारत के पास खरीदारी के लिए पर्याप्त पैसा है.
भारत खरीदेगा फिफ्थ जेनेरेशन जेट्स
भारत का डिफेंस बजट तकरीबन 80 बिलियन डॉलर के करीब है और इसलिए वो जबरदस्त खरीददारी कर रहा है वो दुनिया भर से, क्या अमेरिका..क्या फ्रांस..और क्या रूस सब अपने बेस्ट हथियार भारत को दे रहे हैं. भारत में सुखोई 57 और एफ-35 की एंट्री से पाकिस्तानी खौफज़दा हैं. ऐसे में भारत में इन दोनों फाइटर जेट्स की उड़ान इस खौफ़ को और बढ़ाएगी.