Delhi Chunav 2025 Result News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब सभी को चुनाव परिणाम का इतंजार है. चुनाव खत्म होने के बाद ज्यादातर एग्जिट पोल भाजपा के पक्ष में परिणाम बता रहे हैं. इसी बीच ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (एआईआईए) के अध्यक्ष साजिद रशीदी ने एक बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है और दावा किया है उन्होंने इस बार जिंदगी में पहली बार बीजेपी को वोट दिया है. देखें पूरा वीडियो, जानें पूरी खबर.
Trending Photos
Sajid Rashidi claims he voted for BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव बुधवार को खत्म हो गया, अब वोटों की गिनती शनिवार आठ फरवरी को होनी है. इसी बीच ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (एआईआईए) के अध्यक्ष साजिद रशीदी ने एक बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिंदगी में पहली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट दिया है.
साजिद रशीदी ने बीजेपी को दिया वोट देखें वीडियो:-
#BreakingNews: मौलाना साजिद रशीदी का बड़ा बयान, कहा- 'दिल्ली चुनाव में बीजेपी को दिया वोट'#DelhiElection2025 #MaulanaSajidRashidi | @Chandans_live @thakur_shivangi pic.twitter.com/CzG9iEHuig
— Zee News (@ZeeNews) February 6, 2025
मुसलमान भी बड़े पैमाने पर भाजपा का समर्थन करने लगें
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया है. जिसमें लिखा 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के साजिद रशीदी कहते हैं कि उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट दिया था. यह कोई अकेला मामला नहीं है, और तथाकथित 'धर्मनिरपेक्ष' पार्टियों को चिंता होनी चाहिए अगर मुसलमान भी बड़े पैमाने पर भाजपा का समर्थन करने लगें.
Sajid Rashidi of All India Imam Association says he voted for the BJP in the Delhi Assembly election. This is not an isolated instance, and the so called ‘secular’ parties should be worried if Muslims also start supporting the BJP in a big way. pic.twitter.com/fpykLB7I54
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 5, 2025
क्या दिल्ली में मुसलमान हो गया नाराज?
दिल्ली में मुसलमान आप या कांग्रेस को वोट देते रहे हैं. यह पहली बार है जब ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष खुद दावा कर रहे हैं कि उन्होंने भाजपा को वोट दिया है. इसके पीछे की वजह अभी तक तो साफ नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमामों को उनकी तनख्वाह न मिलना भी इसकी एक वजह हो सकती है. क्या सच में मुस्लिमों ने बीजेपी को वोट दिया है. इसके लिए 8 फरवरी का इंतजार करना होगा, जब नतीजे आएंगे और किसे कितने वोट मिले, इसका पता चलेगा.