PM Modi US Visit 2025: PM मोदी अगले हफ्ते एक दिवसीय यात्रा पर अमेरिका जा रहे हैं. इस दौरान उनकी ट्रंप और उनके सलाहकार एलन मस्क से मुलाकात हो सकती है. टैरिफ वॉर की आशंकाओं के बीच भारत ने ट्रंप को संतुष्ट करने के लिए बड़ा प्लान बनाया है.
Trending Photos
India USA News in Hindi: डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, तब से दुनिया में अनिश्चितता का दौर शुरू हो गया है. अमेरिका मेक ग्रेट अगेन के नारे के साथ सत्ता में आए ट्रंप व्यापार में समानता की बात कहकर दूसरे देशों पर टैरिफ (आयात शुल्क) लगा रहे हैं. वे चीन, कनाडा और मैक्सिको के खिलाफ टैरिफ की घोषणा कर चुके हैं. इनमें से चीन के खिलाफ टैरिफ लागू भी हो गया है, जबकि बाकी दो देशों के खिलाफ एक महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि ट्रंप की इस नीति की लपेट में भारत भी आ सकता है. इस आशंका को टालने के लिए मोदी सरकार पूरी तरह एक्टिव हो चुकी है.
12 फरवरी की रात में अमेरिका पहुंचेंगे पीएम मोदी
सूत्रों के अनुसार, ट्रंप के सुर डाउन करने के लिए पीएम मोदी अगले हफ्ते अमेरिका की एकदिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं. उनके दौरे की अभी तक हालांकि ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि वे 12 फरवरी की देर रात वॉशिंटगटन पहुंचेंगे, जहां उनकी 13 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात होगी. उनके सम्मान में ट्रंप राजकीय भोज का इंतजाम भी कर रहे हैं. इसके बाद 14 फरवरी को तड़के पीएम मोदी भारत के लिए उड़ान भर लेंगे.
नेतन्याहू के बाद ट्रंप से मुलाकात करने वाले दूसरे नेता
ट्रंप के पदभार संभालने के बाद व्हाइट हाउस में उनसे मुलाकात करने के वाले पीएम मोदी दूसरे वैश्विक नेता होंगे. उनसे पहले इज़राइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू उनसे मुलाकात के लिए अमेरिका में पहुंचे हुए हैं. अपने दौरे में पीएम मोदी, ट्रंप के रुख को शांत करने की कोशिश करेंगे. इसके लिए अधिक अमेरिकी उत्पादों को खरीदकर व्यापार के मुद्दों पर ट्रम्प को संतुष्ट करना भारतीय रणनीति का हिस्सा होगा. दोनों देशों के बीच क्वाड, रक्षा सहयोग, एआई, परमाणु ऊर्जा जैसे मुद्दों पर बड़े ऐलान किए जा सकते हैं.
एलन मस्क से भी हो सकती है मुलाकात
इस दौरे में उनकी ट्रंप के सलाहकार और अरबपति कारोबारी एलन मस्क से भी मुलाकात हो सकती है. हालांकि दोनों के बीच इस बैठक की अभी कोई डिटेल तो सामन नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि मस्क ट्रंप के साथ होने वाली बैठकों में मौजूद रहेंगे या फिर विलार्ड होटल में पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. मस्क पीएम मोदी के समर्थक रहे हैं और कई मौकों पर उनकी तारीफ कर चुके हैं. पीएम मोदी ने वर्ष 2015 में अमेरिका दौरे के दौरान पहली बार कैलिफोर्निया के फ़्रेमोंट में टेस्ला फैक्ट्री का दौरा किया था. तब से उनके बीच पर्सनल कैमिस्ट्री बनी, जो आज भी जारी है.