सीट बदली पर जनता का नजरिया नहीं, ZEENIA के सर्वे में सिसोदिया बने जंगपुरा की पहली पसंद
Advertisement
trendingNow12633453

सीट बदली पर जनता का नजरिया नहीं, ZEENIA के सर्वे में सिसोदिया बने जंगपुरा की पहली पसंद

Delhi Election EXIT Polls By ZEENIA: ZEE NEWS और ICPL ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर सबसे बड़ा सर्वे किया है. इसमें सीएम फेस के लिए दिल्ली की जनता की पहली पसंद अरविंद केजरीवाल बने. वहीं जंगपुरा विधानसभा सीट से ये प्रत्याशी पहली पसंद रहा. 

सीट बदली पर जनता का नजरिया नहीं, ZEENIA के सर्वे में सिसोदिया बने जंगपुरा की पहली पसंद

Delhi Election EXIT Polls By ZEENIA: दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे. इससे पहले ZEE NEWS और ICPL ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर सबसे बड़ा सर्वे किया है. इस सर्वे में जंगपुरा की सीट आप के खाते में जाती हुई दिख रही है. आम आदमी पार्टी ने इस सीट से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मैदान में उतारा था. सर्वे के मुताबिक जानिए उन्हें कितने प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है. 

आप पहली पसंद
जंगपुरा विधानसभा सीट पर जीनिया के AI सर्वे के मुताबिक 45 प्रतिशत लोगों ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और दिल्ली सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पसंद किया है. इसके अलावा बीजेपी प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह को 40 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी फरहाद सूरी को 15 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है. 

बदली सीट 
दिल्ली की सबसे चर्चित विधानसभा सीटों में से एक जंगपुरा सीट से आप ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को चुनावी मैदान में उतारा था. इस सीट पर देश के दिग्गजों की निगाहें टिकी थी. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में सिसोदिया ने पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार पार्टी ने इस सीट पर अवध ओझा को उम्मीदवार बनाया था.

सीएम की पहली पंसद कौन?
जीनिया के सर्वे के मुताबिक अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता की पहली पसंद हैं. उन्हें 50 प्रतिशत लोगों ने सीएम बताया है. इसके अलावा 30 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी के परवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित को 20 प्रतिशत लोगों ने पसंदीदा सीएम बताया है. बता दें कि आप ने पूर्व सीएम केजरीवाल के फेस पर चुनाव लड़ा था. जबकि कांग्रेस- भाजपा फेस नहीं घोषित कर पाई थी. सर्वे में यमुना के पानी से लेकर कानून व्यवस्था सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दे हावी रहे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news