Delhi Election AI EXIT Polls 2025: ZEE NEWS और ICPL ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर सबसे बड़ा सर्वे किया है. ZEENIA के सर्वे के मुताबिक इस नेता को दिल्ली की पहली पसंद माना गया है.
Trending Photos
Delhi Election EXIT Polls: आरोप- प्रत्यारोप के बीच आखिरकार आज दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे. इससे पहले ZEE NEWS और ICPL ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर सबसे बड़ा सर्वे किया है. इस AI सर्वे में 5 लाख लोगों से राय ली गई. जिसमें यमुना के पानी से लेकर दिल्ली के दंगों सहित कई महत्वपूर्ण फैसलों पर जनता ने अपनी राय दी. ZEENIA के सर्वे में इस नेता को दिल्ली ने अपना सीएम चुना है.
जनता की पहली पसंद
इस बार के चुनाव में भाजपा कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर संशय बरकरार रहा. दोनों पार्टियां अपना सीएम का फेस नहीं घोषित कर पाई. वहीं आप ने पूर्व सीएम केजरीवाल के फेस पर चुनाव लड़ा है. जीनिया के सर्वे के अनुसार अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता की पहली पसंद है. उन्हें 50 प्रतिशत लोगों ने सीएम बताया है. इसके अलावा 30 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी के परवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित को 20 प्रतिशत लोगों ने पसंदीदा सीएम बताया है.
छाए रहे कई मुद्दे
जीनिया के सर्वे के मुताबिक दिल्ली चुनाव में कई मुद्दे छाए रहे. इसमें सबसे बड़ा मुद्दा कानून का रहा. बता दें कि 30 फीसदी लोगों ने कानून व्यवस्था को सबसे बड़ा मुद्दा माना है. इसके बाद 25 प्रतिशत लोगों ने पानी, 20 प्रतिशत लोगों ने सड़क, 15 प्रतिशत लोगों ने महंगाई और 10 प्रतिशत लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा माना है. इसके अलावा 55 प्रतिशत लोगों का मानना है कि चुनाव में शराब घोटाले का असर हुआ है, जबकि 45 फीसदी लोगों का मानना है कि चुनाव पर असर नहीं हुआ है.
सर्वे में यमुना में जहर मिलाने वाले मुद्दे का फायदा भारतीय जनता पार्टी को 60 प्रतिशत फायदा मिला है. जबकि, आम आदमी पार्टी को इसका फायदा 40 प्रतिशत मिला है. वहीं 60 प्रतिशत लोगों ने माना है कि दिल्ली चुनाव में दंगा फैक्टर का असर हुआ है, जबकि 30 फीसदी लोगों में माना है कि असर नहीं हुआ है.
किसे मिल सकती है कितनी सीटें
सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) 33-38 सीटें, भारतीय जनता पार्टी (BJP) 31-36 सीटें और कांग्रेस 0-2 सीट जीत सकती है.