Delhi Election EXIT Polls 2025 LIVE: ZEENIA के एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर, आप को मिली बढ़त
Advertisement
trendingNow12633233

Delhi Election EXIT Polls 2025 LIVE: ZEENIA के एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर, आप को मिली बढ़त

Delhi Election EXIT Polls 2025 LIVE Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हुई. वोटिंग के बाद एग्जिट पोल जानने के लिए लोगों कि दिलचस्पी बढ़ गई है. आप सटीक भविष्यवाणी जानने के लिए जी न्यूज की एआई एंकर जीनिया को देखते रहें. 

Delhi Election EXIT Polls 2025 LIVE:  ZEENIA के एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर, आप को मिली बढ़त
LIVE Blog

Delhi Election EXIT Polls 2025 LIVE Updates by Zeenia: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. शाम 6 बजे से एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव का परिणाम आएगा. इससे पहले एग्जिट पोल जानने के लिए जी न्यूज की एआई एंकर जीनिया के साथ जुड़ सकते हैं. जीनिया आपको बताएंगी कि इस बार के चुनाव में आप, भाजपा और कांग्रेस कितनी- कितनी सीटें पा रही है. इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी जीनिया की भविष्यवाणी सही हुई थी. ऐसे में आप एग्जिट पोल के सटीक नतीजे जानने के लिए जुड़े रहें एआई एंकर जीनिया के लाइव पेज के साथ.

05 February 2025
19:45 PM

दिल्ली की सभी 70 सीटों का एग्जिट पोल

19:33 PM

एग्जिट पर बीजेपी ने क्या कहा?

एग्जिट पोल पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'मैं दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूं. दिल्ली की जनता ने आज बीजेपी को इतना प्यार और आशीर्वाद दिया है. दिल्ली में 'आपदा' जा रही है और बीजेपी आ रही है. अगर कोई फर्जी वोटिंग करता है, तो वह पकड़ा जाएगा. हम पहले दिन से ही इस बारे में कह रहे हैं और यह अच्छा है कि वे पकड़े गए हैं. दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है और वे विकास चाहते हैं.'

19:13 PM

मिल्कीपुर उपचुनाव

जीनिया के सर्वे के अनुसार यूपी की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में 52 प्रतिशत लोगों ने भाजपा को पसंद किया है. जबकि सपा को 48 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है. 

19:09 PM

Delhi Election EXIT Polls 2025 LIVE

AI एंकर जीनिया के एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार के चुनाव में कांग्रेस को 0 से 2 सीट मिल सकती है. इसके अलावा दो सी सीट Other के खाते में जाते दिख रही है. 

19:07 PM

Delhi Election EXIT Polls 2025 LIVE

AI एंकर जीनिया के एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार के चुनाव में भाजपा को 31 से 36 सीट मिल सकती है. 

19:04 PM

Delhi Chunav EXIT Polls LIVE

AI एंकर जीनिया के एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 33 से 38 सीट मिल सकती है. 

19:02 PM

Delhi Chunav EXIT Polls LIVE

जीनिया के सर्वे के अनुसार, 50 प्रतिशत लोगों ने अरविंद केजरीवाल को पसंदीदा सीएम बताया है, जबकि 30 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी के परवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित को 20 प्रतिशत लोगों ने पसंदीदा सीएम बताया है.

19:01 PM

Delhi Chunav EXIT Polls LIVE

AI जीनिया के मुताबिक बाबरपुर सीट से 46 प्रतिशत लोग आप के गोपाल राय को पसंद किया है. जबकि भाजपा के अनिल वशिष्ठ को 44 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है. 

18:59 PM

Delhi Election EXIT Polls 2025 LIVE

जंगपुरा सीट पर कौन सबसे आगे है. यहां पर आम आदमी पार्टी को 45 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है. बीजेपी को 40 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है. जबकि 15 प्रतिशत कांग्रेस को लोगों ने पसंद किया है. 

18:55 PM

Delhi Election EXIT Polls 2025 LIVE

जीनिया के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली के सबसे पसंदीदा सीएम अरविंद केजरीवाल हैं. उन्हें 50 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है. 

 

18:48 PM
18:48 PM

जनता के लिए दिल्ली का सबसे बड़ा मुद्दा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता के लिए सबसे बड़ा मुद्दा कानून का रहा है, जीनिया के मुताबिक ये 30 प्रतिशत रहा, वहीं पानी का मुद्दा 25 प्रतिशत, सड़क 20 प्रतिशत, महंगाई 15 प्रतिशत, बेरोजगारी 10 प्रतिशत रहा है. 

18:45 PM

किसके घोषणा पत्र की रेवड़ी पसंद आई?

दिल्ली को किसके घोषणा पत्र की रेवड़ी पसंद आई है? जीनिया के मुताबिक 50 प्रतिशत फायदा आप को हो रहा है. जबकि 30 प्रतिशत भाजपा को और 20 प्रतिशत फायदा कांग्रेस को हुआ है. 

18:45 PM

किसके घोषणा पत्र की रेवड़ी पसंद आई?

दिल्ली को किसके घोषणा पत्र की रेवड़ी पसंद आई है? जीनिया के मुताबिक 50 प्रतिशत फायदा आप को हो रहा है. जबकि 30 प्रतिशत भाजपा को और 20 प्रतिशत फायदा कांग्रेस को हुआ है. 

18:38 PM

शराब घोटाले का असर

जीनिया के मुताबिक चुनाव में शराब घोटाले का असर हुआ है? मतदान में 55 प्रतिशत लोगों ने जवाब दिया है कि हुआ है जबकि 45 प्रतिशत लोगों ने कहा कि नहीं हुआ है. 

18:35 PM

यमुना में जहर का मुद्दा

जीनिया के मुताबिक यमुना में जहर मिला दिया है इस मुद्दे पर भाजपा को 60 प्रतिशत फायदा मिला है. जबकि 40 प्रतिशत आप को फायदा मिला है. 

 

18:32 PM

बीजेपी को मिला फायदा

जीनिया के मुताबिक चुनाव में 65 फीसदी लोगों ने कहा है कि इनकम टैक्स में छूट देने की वजह से भाजपा को फायदा मिला है. जबकि 35 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि इसका कोई फायदा नहीं मिला है.

18:31 PM

केजरीवाल को जेल यात्रा

जीनिया के मुताबिक क्या केजरीवाल को जेल यात्रा पर उन्हें सहानुभूति मिली है? 45 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि मिला है, जबकि 55 ने कहा कि नहीं मिला है.

18:25 PM

EVM को किया गया सील

 

18:05 PM

जीनिया ने कैसे तैयार किया एग्जिट पोल

दिल्ली चुनाव में मतदान खत्म हो चुका है. AI जीनिया ने 5 लाख लोगों के सोशल मीडिया सेंटीमेंट के जरिए AI एग्जिट पोल तैयार किया है. 

17:54 PM

कहां हुआ कितना मतदान 

उत्तर पश्चिमी दिल्ली-58.05% 
शाहदरा-61.35% 
दक्षिणी दिल्ली-55.72% 
दक्षिण पूर्वी दिल्ली-53.77% 
दक्षिण पश्चिम दिल्ली-58.86% 
पश्चिमी दिल्ली-57.42%

17:41 PM

दिल्ली चुनाव में शाम 5 बजे तक 57.70% हुआ मतदान
मध्य दिल्ली- 55.24%
पूर्वी दिल्ली-58.98% 
नई दिल्ली-54.37% 
उत्तरी दिल्ली-57.24% 
उत्तर पूर्वी दिल्ली-63.83% 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news