Delhi Election Exit Polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजीतों का ऐलान 8 फरवरी को चुनाव आयोग करेगा, लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल्स ने सभी को हैरान कर दिया है, क्योंकि भाजपा को बढ़त दिखाई जा रहा है. आम आदमी पार्टी के नेता इस समय जी न्यूज की AI एंकर Zeenia की भविष्यवाणी सच होने की दुआ कर रहे होंगे.
Trending Photos
Delhi Election Exit Polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, ईवीएम मशीनों में सभी उम्मीदवारों की किस्मत कैद हो गई अब 8 फरवरी को नतीजे आएंगे लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल्स ने सभी को हैरान कर दिया है. ज्यादातर एग्जिट पोल्स में पिछले तीन चुनावों से जीत दर्ज करती आ रही आम आदमी पार्टी को इस बार झटका लगते हुए दिखाया है, लेकिन आम आदमी पार्टी के सभी नेता इस समय भगवान से प्रार्थना कर रहे होंगे कि Zee News की AI एंकर Zeenia का ही एग्जिट पोल सच साबित हो जाए.
अलग-अलग एजेंसियों की तरफ से पेश किए गए एग्जिट पोल के आंकड़े देखकर कुछ लोग हैरान हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर से दिलचस्प मोड़ आता दिख रहा है. एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच कड़ी टक्कर दिखाई जा रही है.
➤ चाणक्य स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल ने बीजेपी को सबसे मजबूत स्थिति में दिखाया है. सर्वे के मुताबिक दिल्ली में भाजपा को 39-44 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को 25-28 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 2-3 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है.
➤ चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी की बढ़त इस बात को दर्शाती है कि पार्टी दिल्ली में अपनी पकड़ मजबूत करने में सफल रही है. सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने हालांकि अपनी स्थिति को बरकरार रखने का प्रयास किया है, लेकिन भाजपा से पिछड़ती हुई नजर आ रही है.
➤ जेवीसी के एग्जिट पोल के मुताबिक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 39 से 45 सीटों के बीच जीत मिल सकती है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को 22 से 31 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं कांग्रेस को इस चुनाव में 0 से 2 सीटें मिल सकती है.
Source | AAP | BJP | CONG |
---|---|---|---|
पोल ऑफ पोल्स | 26 | 43 | 1 |
मैट्रिज़ | 32-37 | 35-40 | 0-1 |
जेवीसी पोल | 22-31 | 39-45 | 0-2 |
पीपल्स पल्स-कोडेमा | 10-19 | 51-60 | 0 |
पीपल्स इनसाइट | 25-29 | 40-44 | 0-1 |
पी-मार्क | 21-31 | 39-49 | 0 |
वहीं अगर जी न्यूज के Zeenia की बात की बात करें तो इसमें आम आदमी पार्टी को भाजपा से आगे दिखाया गया है. Zeenia ने भाजपा को 31-36, आम आदमी पार्टी को 33-38 और कांग्रेस के खाते में 0-2 सीटें जाने का अनुमान जाहिर किया है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भगवान से यही दुआ कर रहे होंगे कि हे भगवान Zeenia का एग्जिट किसी तरह सही साबित हो जाए.
दिल्ली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 36 है. अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव की बात करें तो कुल 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से 603 पुरुष और 96 महिला उम्मीदवार हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में कुल 672 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार को वोटिंग हुई. सुबह 7 बजे से शाम को 6 बजे तक 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. रात साढ़े ग्यारह बजे निर्वाचन आयोग के वोटिंग ऐप पर दिए गए गये आंकड़े से यह जानकारी सामने आयी है. दिल्ली में 1.56 करोड़ पात्र मतदाता हैं. रात साढ़े ग्यारह बजे मतदान प्रतिशत 60.44 फीसदी बताया गया. सबसे ज्यादा वोटिंग 66.25 प्रतिशत उत्तर-पूर्वी जिले में दर्ज की गई, जबकि सबसे कम वोटिंग 56.16 प्रतिशत दक्षिण-पूर्वी जिले में हुई.