All India Weather Update: पश्चिमी हिमालय में 8 फरवरी की रात को एक और पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री होने जा रही है. इस बदलाव की वजह से ऊंचे पहाड़ी इलाकों में कहीं बर्फबारी तो कहीं बारिश होने का अनुमान है.
Trending Photos
Weather Update of 6 February 2025: अगर आपने दिन में खिली धूप देखकर सर्दियों को गुजरा मानकर मोटी जैकेट अलमारी में पैक करना शुरू कर दी हैं तो अलर्ट हो जाएं. मौसम एक बार फिर पलटी मारने जा रहा है. उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाले हैं. इनका असर इस वीकेंड से लेकर अगले हफ्ते के अंत तक देखने को मिलेगा. इस मौसमी बदलाव का जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा. वहां पर भारी बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी. उत्तराखंड में इसका असर सबसे कम रहेगा.
9 फरवरी से मौसम में बदलाव
प्राइवेट मौसम वेबसाइट स्काईमेट वेदर के अनुसार, 8 फरवरी की रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय में प्रवेश करने जा रहा है. इसकी वजह से 9 फरवरी से मौसम में बदलाव दिखने लगेगा. इसके तुरंत बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ पहुंचेगा, लेकिन इसका प्रभाव बहुत कम रहेगा और मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. 15 फरवरी के बाद मौसम में काफी सुधार देखने को मिलेगा और रात-दिन के तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी.
एजेंसी के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ 9 से 11 फरवरी के बीच सक्रिय रहेगा. इस दौरान कश्मीर घाटी और लद्दाख के निचले, मध्यम और ऊंचे इलाकों में मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी. इस विक्षोभ का सबसे ज्यादा प्रभाव 10 और 11 फरवरी को देखने को मिलेगा. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर अच्छी बर्फबारी देखने को मिल सकती है. प्रदेश के ऊंचाई वाले हिस्सों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में कई जगह बारिश!
अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो वहां पर बर्फबारी ज्यादा नहीं होगी लेकिन गरज के साथ बारिश खूब देखने को मिल सकती है. मनाली में हल्की और केलांग घाटी में मध्यम स्तर की बर्फबारी होने की संभावना है. इस दौरान डलहौजी, धर्मशाला और शिमला में बारिश आ गरज के साथ बौछारें देखने को मिल सकती हैं.
उत्तराखंड में इस बदलते मौसम का प्रभाव कम देखने को मिलेगा. केवल ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में ही हल्की बर्फबारी हो सकती है. वहीं मसूरी, नैनीताल, उत्तरकाशी, जोशीमठ और मुक्तेश्वर में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है. पश्चिमी हिमालय में 12 से 14 फरवरी के बीच दूसरा पश्चिमी विक्षोभ पहुंचेगा, लेकिन यह काफी कमजोर होगा. फरवरी के तीसरे हफ्ते में मौसम पूरी तरह साफ होने लगेगा.
बुधवार को हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में ताजा हिमपात दर्ज किया गया तथा मौसम विभाग ने बुधवार को कुछ जिलों में आंधी और बिजली गिरने का 'येलो' अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल और स्पीति तथा चंबा जिलों में कुछ स्थानों पर हिमपात हुआ. मौसम विभाग के अनुसार, शिमला जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नारकंडा और कुफरी, चंबा के डलहौजी और कुल्लू जिले के मनाली और आसपास के इलाकों में हिमपात हुआ.
अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम
अगले 24 घंटे के मौसम की बात की जाए तो उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश में भी छिटपुट हल्की बारिश संभव है. अगले 2 से 3 दिनों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है. पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान अगले 24 घंटों के बाद धीरे-धीरे कम होगा.