PM Modi at Elysee Palace: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों पेरिस की यात्रा पर हैं. फ्रांस पहुंचने पर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का शानदार स्वागत किया गया. वहीं एलिसी पैलेस पहुंचने पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गले लगातार उनका स्वागत किया. देखें तस्वीरें.
Trending Photos
Emmanuel Macron welcomed Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को फ्रांस पहुंचे हुए हैं. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया, जब वे एलिसी पैलेस में रात्रिभोज के लिए पेरिस पहुंचे. स्थानीय समयानुसार शाम को मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा शासनाध्यक्षों और राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में एलिसी पैलेस में आयोजित रात्रिभोज में शामिल हुए. रात्रिभोज में प्रौद्योगिकी क्षेत्र के सीईओ और शिखर सम्मेलन में आमंत्रित कई अन्य विशिष्ट व्यक्तियों में से कई लोग इस डिनर पार्टी में शामिल हुए.
फ्रांस के राष्टपति ने पीएम मोदी का जमकर किया स्वागत
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया, जब वे एलिसी पैलेस में रात्रिभोज के लिए पेरिस पहुंचे. मोदी के आगमन पर मैक्रों ने उनका स्वागत किया और चर्चा शुरू करने से पहले दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से खुलकर बातचीत की. उनकी मुलाकात भारत और फ्रांस के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाती है, जिसमें प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. यात्रा के प्रति अपना उत्साह व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "पेरिस में अपने मित्र, राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर प्रसन्नता हुई."
Ravi de retrouver mon ami le Président Macron à Paris. @EmmanuelMacron pic.twitter.com/AFpYQOP3z4
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2025
PM @narendramodi interacts with President @EmmanuelMacron and USA @VP @JDVance in Paris. pic.twitter.com/FFBLCRvRoM
— PMO India (@PMOIndia) February 10, 2025
अमेरिका के उपराष्टपति से की मुलाकात
इस बीच, मैक्रों के रात्रिभोज के लिए गणमान्य व्यक्तियों का आना जारी है, जिसमें उपस्थित लोगों में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी शामिल हैं. इस पर पीए मोदी कार्यालय ने एक्स पर लिखा पीएम मोदी ने पेरिस में फ्रांस के राष्टपति और यूएसए के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से बातचीत की.
इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पेरिस पहुंच गए हैं, जहां उनका विशेष स्वागत किया गया. फ्रांस के सशस्त्र बल मंत्री सेबलेकोर्नू ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.’’ सशस्त्र बलों के मंत्री ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर मोदी का फ्रांस में स्वागत किया.
PM @narendramodi received a warm welcome from the Indian community upon his arrival in Paris. Here are a few glimpses. pic.twitter.com/kjwVqfPSwb
— PMO India (@PMOIndia) February 10, 2025
मंगलवार के दिन पीएम मोदी फ्रांस में क्या करेंगे?
मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता करेंगे. मोदी ने फ्रांस के लिए रवाना होने से पहले अपने वक्तव्य में कहा, ‘‘मैं एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करने के लिए उत्सुक हूं, जो विश्व के नेताओं और वैश्विक प्रौद्योगिकी सीईओ का सम्मेलन है, जहां हम समावेशी, सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से नवाचार और व्यापक सार्वजनिक कल्याण के लिए एआई प्रौद्योगिकी के प्रति सहयोगात्मक दृष्टिकोण पर विचार साझा करेंगे.’’ मोदी और मैक्रों प्रतिनिधिमंडल स्तर पर भी बातचीत करेंगे तथा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
बुधवार का पीएम मोदी का प्लान?
बुधवार को दोनों नेता प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मजारगुएज युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे. वह मार्सिले में भारत के नये महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे. मोदी और मैक्रों कैडारैचे का दौरा करेंगे, जो एक उच्च-विज्ञान परियोजना, अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (आईटीईआर) का स्थल है. अधिकारियों के अनुसार, यह मोदी की फ्रांस की छठी यात्रा है.
फ्रांस के बाद अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी
फ्रांस में अपने कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर वे संयुक्त राज्य अमेरिका जाएंगे. इस यात्रा से भारत की वैश्विक साझेदारी को मजबूती मिलने की उम्मीद है, जिसमें प्रौद्योगिकी, रक्षा और आर्थिक विकास में सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.