Abdul Raheem Abdulla: मालदीव के स्पीकर अब्दुल रहीम अब्दुल्ला ने जब भारतीय संसद के डिजिटलीकरण और प्रौद्योगिकी के उपयोग को देखा तो उन्हें बहुत खुशी हुई. विशेष रूप से संसद द्वारा एआई के उपयोग के कार्य की तो उन्होंने खूब सराहना की. इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से एक मांग कर दी, जानें क्या है वह मांग.
Trending Photos
Maldives Speaker Abdul Raheem Abdulla: मालदीव की संसद के स्पीकर अब्दुल रहीम अब्दुल्ला ने अपने संसदीय शिष्टमंडल के साथ मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही देखी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा कक्ष की अतिथि दीर्घा में बैठे मालदीव की ‘पीपल्स मजलिस’ के स्पीकर अब्दुल रहीम अब्दुल्ला और उनके साथ भारत आए प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. पूरे सदन ने मेजें थपथपाकर मेहमानों का अभिवादन किया गया. बिरला ने कहा कि मालदीव के शिष्टमंडल के दौरे से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे. लोकसभा अध्यक्ष ने भारत में उनके सफल, सुखद और मंगलमय प्रवास की कामना की तथा मालदीव की जनता के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त कीं.
Maldives Speaker Abdul Raheem Abdulla appreciates the work of digitisation and technology usage, especially the use of AI by the Parliament and requests Lok Sabha Speaker Om Birla to extend technological support to help Maldives Majilis to digitise its archives.
LS Om Birla… https://t.co/uOz6NOzVFM
— ANI (@ANI) February 11, 2025
भारत की तारीफ की
इस दौरान मालदीव के स्पीकर अब्दुल रहीम अब्दुल्ला ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से एक मांग भी की और भारत की तारीफ की. मालदीव के स्पीकर अब्दुल रहीम अब्दुल्ला ने जब भारतीय संसद के डिजिटलीकरण और प्रौद्योगिकी के उपयोग को देखा तो उन्हें बहुत खुशी हुई.
Parliamentary Delegation led by H.E. Mr. Abdul Raheem Abdulla, Speaker of the People’s Majlis of Maldives arrives in India to a ceremonial welcome. Tomorrow, the Delegation will call on @loksabhaspeaker Shri @ombirlakota. pic.twitter.com/ekeIu77ocS
— LOK SABHA (@LokSabhaSectt) February 10, 2025
भारत से क्या मांगा?
विशेष रूप से संसद द्वारा एआई के उपयोग के कार्य की तो उन्होंने खूब सराहना की. इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मालदीव मजिलिस को अपने अभिलेखागार को डिजिटल बनाने में मदद करने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने का अनुरोध भी कर दिया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मालदीव मजिलिस के स्पीकर को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया है.