धांय-धांय-धांय...दुश्मन खत्म; भारत के घातक हथियार का फ्रांस दीवाना, अब होगी करोड़ों की डील
Advertisement
trendingNow12641753

धांय-धांय-धांय...दुश्मन खत्म; भारत के घातक हथियार का फ्रांस दीवाना, अब होगी करोड़ों की डील

India France Defence deal: भारत और फ्रांस के बीच जल्दी ही डिफेंस को लेकर सौदा होने वाला है. दोनों देशों की ओर से 3 स्कॉर्पियन पनडुब्बियों और 26 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद को लेकर चर्चा की जा रही है.   

 

धांय-धांय-धांय...दुश्मन खत्म; भारत के घातक हथियार का फ्रांस दीवाना, अब होगी करोड़ों की डील

India France Defence deal:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 2 दिवसीय फ्रांस के दौरे पर हैं. वह सोमवार 10 फरवरी 2025 की रात फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे थे. फ्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने पीएम पीएम मोदी के एलिसी पैलेस पहुंचने पर उनका जरदार स्वागत भी किया. बता दें कि फ्रांस और भारत के रिश्ते काफी मजबूत हैं और इसी मजबूत रिश्ते की मिसाल अभी और देखी जाएगी.  दरअसल भारत और फ्रांस जल्द ही एक बड़ी डिफेंस डील करने जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- खूनी रंग से सना है इस मुस्लिम मुल्क का द्वीप, हर तरफ छाई है लाली, करोड़ों साल पहले हुई थी ये घटना

फ्रांस को पसंद आया भारत का 'पिनाका' 
भारत और फ्रांस 3 स्कॉर्पियन पनडुब्बियों और 26 राफेल लड़ाकू विमान की लगभग 1 लाख करोड़ की डील को अंतिम रूप देने वाले हैं. इतना ही नहीं फ्रांस जल्द ही भारत से मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम को खरीदने वाला है. इसको लेकर भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में स्ट्रैटजिक सिस्टम के डायरेक्टर जनरल उम्मालनेनी राजा बाबू का कहना है कि फ्रांस पिनाका के लिए एक्टिवली बातचीत कर रहा है. उन्होंने कहा कि सौदे को लेकर बातचीत जारी है. बता दें कि 90km तक की रेंज वाली पिनाका रॉकेट सिस्टम को 3 महीने पहले भारत में ही फ्रांसिसी प्रतिनिधिमंडल को दिखाया गया था. 

राफेल खरीदेगा भारत 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-फ्रांस के बीच सिंगल सीट राफेल लड़ाकू विमान और 4 ट्लविन सीट ट्रेनर के सौदे को लेकर बातचीत चल रही है. 63 हजार करोड़ का यह सौदा सुरक्षा के लिए कैबिनेट समिति ( CCS) की अंतिम मंजूरी पर पूरा होगा. इस हथियार से इंडिन नेवी की ताकत में इजाफा होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक CCS पीएम मोदी के फ्रांस और अमेरिका के दौरे के बाद राफेल डील को लेकर विचार करेगा. 

ये भी पढ़ें- 'मैं मछली नहीं खाता, शाकाहारी हूं...' सदन में भाजपा नेता के किस सवाल का जवाब देने लगे ओम बिरला

स्कॉर्पियन पनडुब्बियों की होगी डील 
भारत फ्रांस के साथ  3 स्कॉर्पियन पनडुब्बियों को लेकर भी डील करने वाला है. महाराष्ट्र के मझगांव डॉक ( MDML) में 3 डीजल-इलेक्ट्रिक स्कॉर्पीन पनडुब्बियों के कंस्ट्रक्शन के लिए 33, 500 करोड़ के प्रोजेक्ट को लेकर कई मंत्रालयों के साथ बातचीत के बाद CCS की ओर से मंजूरी दी जाएगी. बता दें कि स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की कीमत को लेकर बातचीत में थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि शुरुआत में इसकी कीमत ऊंची दर्ज करवाई गई थी. उम्मीद है कि इस फाइनेंशियल ईयर के आखिर यानी 31 मार्च 2025 से पहले दोनों ही डील पर हस्ताक्षर हो जाएं.   

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news