Rajnath Singh witty advice to Siddaramaiah: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं. आइए देखें वह वीडियो और जानें पूरा मामला.
Trending Photos
Rajnath Singh Siddaramaiah Video: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को 'इन्वेस्ट कर्नाटक-2025' कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के वैसे तो कई सारे वीडियो और फोटो सामने आए लेकिन एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं. सबसे पहले देखें वीडियो:-
Can you find any single Congress leader giving respect to a bjp leader in the same way!?
Foreget BJP,
Will you atleast find any Congress leader,
Giving respect to other Congress leaders in the same way!?THIS IS CALLED RSS CULTURE!! pic.twitter.com/hHyQJMi1qL
— Mahesh Vikram Hegde (@mvmeet) February 11, 2025
वीडियो में क्या है?
26 सेकंड के वायरल वीडिया में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया दिख रहे हैं. जो इन दिनों घुटने के दर्द से उबर रहे हैं. घुटने की चोट के बावजूद सिद्धारमैया मंगलवार को राज्य के प्रमुख वैश्विक निवेशकों की बैठक इन्वेस्ट कर्नाटक 2025 के उद्घाटन समारोह में भाग लिया. इस दौरान वह व्हीलचेयर पर आए थे. वीडियो में आप देखेंगे कि राजनाथ सिंह ने व्हीलचेयर पर बैठे सिद्धारमैया को जैसे ही देखा हाथ से इशारा करने लगे और बैठे रहने को कहा. बाद में दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया और सिद्धारमैया ने अपनी व्हीलचेयर पर बैठे बैठे ही राजनाथ सिंह को गुलदस्ता भेंट किया. जिसके बाद दोनों आपस में बात करने लगे.
यही RSS की संस्कृति है
इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो वायरल होने लगा. एक यूजर्स ने अपने एक्स पर लिखा ' क्या आपको कोई कांग्रेसी नेता ऐसा मिलेगा जो किसी बीजेपी नेता को उसी तरह सम्मान दे रहा हो!? बीजेपी को तो छोड़िए, क्या आपको कम से कम कोई कांग्रेसी नेता ऐसा मिलेगा जो दूसरे कांग्रेसी नेताओं को उसी तरह सम्मान दे रहा हो!? इसे आरएसएस संस्कृति कहते हैं!! जिसके बाद कई यूजर्स ने अपनी अपनी राय प्रकट की.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को राजनाथ सिंह की सलाह
इसके पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घुटने के दर्द से उबर रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को मंगलवार को सलाह दी कि वह अपने पैरों को ‘‘हर जगह आने वाली बाधाओं’’ से बचाकर रखें. सिंह ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2025’ के उद्घाटन सत्र में व्यंग्यपूर्ण लहजे में कहा कि सिद्धरमैया सभी बाधाओं को पार कर लेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं शनिवार को बेंगलुरु आया तो मुझे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के घुटने के दर्द के बारे में पता चला. उन्हें यहां कार्यक्रम में देखकर अच्छा लगा और इससे पता चलता है कि वह तेजी से ठीक हो रहे हैं.’’ रक्षा मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘राजनीति में अपने पैरों को सुरक्षित रखना बहुत महत्वपूर्ण है और आपको बहुत सावधान रहना होगा क्योंकि आपको हर जगह बाधाएं मिलेंगी.’’ इस पर वहां मौजूद दर्शकों में हंसी की लहर दौड़ गई. सिद्धरमैया भी इस टिप्पणी पर मुस्कराए.
घुटने बचाने की सलाह पर मुस्कुराने लगे सीएम सिद्धरमैया
सिंह ने उम्मीद व्यक्त की कि सिद्धरमैया सभी बाधाओं को पार कर लेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘सिद्धरमैया एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ हैं और उन्होंने अपने रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को सुरक्षित रूप से पार किया है तथा आज वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’ शनिवार को घुटने में दर्द होने के बाद मुख्यमंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि यह गंभीर नहीं है. घुटने में दर्द होने के बाद से सिद्धरमैया ने ‘इन्वेस्ट कर्नाटक सम्मेलन’ में पहली बार भाग लिया. इनपुट भाषा से भी