Sanam Teri Kasam Re-Release Collection: हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सनम तेरी कसम' को वैलेंटाइन वीक में 9 साल बाद दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. कमाल की बात ये है कि ये फिल्म तब बॉक्स ऑफिस बुरी तरह पीट गई, लेकिन री-रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म ने 5वें दिन भी अच्छी कमाई करते हुए बाकी रिलीज फिल्मों पीछे तोड़ दिया है.
हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सनम तेरी कसम' 2016 में रिलीज हुई थी. तब इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 8 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि, बाद में ये फिल्म कल्ट क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. अब 2025 में इस फिल्म को वैलेंटाइन के मौके पर दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है, जहां ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है और कुछ दिनों में अपने बजट को भी पीछे छोड़ देगी.
इस फिल्म ने 9 साल बाद री-रिलीज होते ही 5 दिनों के अंदर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. कलेक्शन के मामले में इस फिल्म ने कई नई मूवी तक को पीछे छोड़ दिया है. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमबैक किया है. फिल्म ने री-रिलीज के बाद जबरदस्त ओपनिंग से अपनी शुरुआत की और पहले वीकेंड में करीब 15.50 करोड़ कमा लिए. ये किसी भी बॉलीवुड री-रिलीज फिल्म का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड है.
मंगलवार को भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म करते हालिया रिलीज ‘देवा’ और ‘लवयापा’ जैसी नई फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया. फिल्म ने अपनी रिलीज के 4 दिनों में टोटस 18.50 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर किया. वहीं, अगर इसके पांचवें दिन की कमाई के बारे में बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसने 2.85 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 21 करोड़ हो चुका है, जो इसकी ओरिजनल रिलीज के लाइफटाइम कलेक्शन से दोगुना है.
इतना ही नहीं, उम्मीद लगाई जा रही है कि वैलेंटाइन वीक में ये फिल्म और अच्छा प्रदर्शन कर सकती है और इसका पहला हफ्ता 27-30 करोड़ नेट तक जा सकता है. हालांकि, विक्की कौशल की ‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज हो रही है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. जिसके बाद ये देखना दिलचस्प होगी कि ‘सनम तेरी कसम’ अपनी रफ्तार बरकरार रख पाती है या नहीं, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म अपना बजट तो निकाल ही लेगी.
सैक्निल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन 4. 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन शनिवार 8 फरवरी को 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. 9 फरवरी यानी संडे को 6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. सोमवार को 3.15 करोड़ का कलेक्शन किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट करीब 25 करोड़ रुपये है. इसे दीपक मुकुट ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन के अलावा अनुराग सिन्हा, मनीष चौधरी, मुरली शर्मा भी नजर आ रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़