Horoscope Today 12 February 2025 : 12 फरवरी गुरुवार के दिन स्वग्रही चंद्रमा आश्लेषा नक्षत्र में रहेंगे. आज का दिन गोचर और आध्यात्मिक दृष्टि से खास है क्योंकि जहां एक ओर सूर्य कुंभ राशि में गोचर करेंगे तो वहीं आज माघी पूर्णिमा जैसी शुभ तिथि है. सूर्य की शनि और बुध के साथ युति सभी राशि के लोगों के जीवन में नए परिवर्तन लाएगी. कैसे होंगे यह परिवर्तन ? क्या इन परिवर्तनों के लिए रहना होगा आपको पहले से सतर्क या होगा आपको फायदा? ज्योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से जानें अपने दिन का हाल, पढ़ें 12 राशियों का दैनिक राशिफल.
मेष राशि के लोग जोश में कमी न आने दे, कार्यों के संतोषजनक परिणाम प्राप्त करने के लिए मन लगाकर काम करें. विदेशी कंपनी में कार्यरत लोग कार्यों में गलती की कोई भी गुंजाइश न रखें. व्यापारी वर्ग प्रशासनिक नियमों का पालन करें, प्रयास करें कि जो भी कार्य करें वह नीतिगत हो. किसी तीसरे व्यक्ति के कारण प्रेम संबंध में खटास आने की आशंका है. विद्यार्थी वर्ग मनोरंजन से हटकर अध्ययन पर ध्यान दें. क्रोध की वजह से जीवनसाथी और पारिवारिक सदस्यों से कहासुनी होने की आशंका है. तला हुआ भोजन सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है इसलिए आज के दिन इससे परहेज करें.
इस राशि के लोगों को भाग्य भरोसे बैठने से बचना है, एक बात याद रखें की मेहनत करने पर ही भाग्य का साथ मिलता है अन्यथा हाथ आया अवसर भी वापस चला जाता है. कार्यस्थल पर अपने से बड़े व्यक्ति के साथ सम्मान पूर्वक पेश आएं. व्यापारी वर्क नेटवर्क विस्तार पर ध्यान दें, कारोबार वृद्धि के लिए संपर्कों को एक्टिव करना जरूरी है. अपने ईगो के आगे किसी करीबी को इग्नोर करेंगे. जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें और उन्हें भी अपनी सेहत का ध्यान रखने की सलाह दें. मधुमेह के रोगियों को आज के दिन सतर्कता बरतनी है, स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं.
मिथुन राशि के लोग मन में नकारात्मक विचार न लाएं, क्योंकि आत्मविश्वास की कमी आपके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है. व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए जो योजनाएं बनाएंगे, उनमें सफलता मिलने की पूरी संभावना है. युवा वर्ग कठिन कार्यों को भी आत्मविश्वास के साथ करें, सफलता मिलेगी. घर के छोटे सदस्यों के लिए पसंदीदा खाने पीने का सामान ले जाए जिससे घर का माहौल अच्छा बना रहे. घर में धार्मिक कार्यक्रम को बढ़ावा दें. पूजा पाठ, भजन आदि करने से मानसिक शांति मिलेगी, पारिवारिक माहौल भी अच्छा रहेगा. सेहत को ध्यान में रखते हुए बहुत अधिक सोच विचार करने की आदत में बदलाव लाएं क्योंकि बीपी की शिकायत होने की आशंका है.
इस राशि के लोग अधिकारी वर्ग और सहकर्मी से अच्छा तालमेल बनाए रखने की कोशिश करें, इससे करियर में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. व्यापारी वर्ग नेटवर्क विस्तार करने पर तेजी से ध्यान दें और पुराने संपर्कों को दोबारा सक्रिय करें. कठोर परिश्रम और अनुशासित दिनचर्या अपनाने से विद्यार्थी वर्ग को बेहतर परिणाम मिलने की संभावना है. परिवार के साथ में रहने वाले लोग अपनों के साथ संवाद भी करें, न केवल अपनी ही दुनिया में मस्त रहें. पैरों में दर्द की समस्या से परेशान हो सकते हैं, इसलिए लंबे समय तक खड़े होकर कार्य करने से बचें.
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज के दिन सिंह राशि के लोगों के कार्यस्थल का माहौल सकारात्मक रहेगा और काम करने में मन भी लगेगा. नए प्रोजेक्ट में निवेश करने में सावधानी बरतें, क्योंकि नुकसान होने की आशंका है. संबंधों के संपर्क में रहें, आज आपको एकदम से किसी के सहयोग की जरूरत पड़ सकती है. संतान को लेकर चिंतित रहेंगे. खर्च के योग है, उपहार देने में धन खर्च होने की संभावना है. अपच, वॉमिटिंग की शिकायत होने की आशंका है, इसलिए खानपान हल्का और सुपाच्य ही रखें.
इस राशि के लोगों को नेतृत्व करने के काम सौंपे जा सकते है या फिर जो लोग पहले काम कर रहें है, उनके लिए दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण होने वाला है. मेहनत जाया नहीं जाएगी, व्यापारी वर्ग यदि किसी डील के लिए प्रयासरत है तो वह मिलने की संभावना है. युवा वर्ग को अति आत्मविश्वास से बचना है, यदि कोई सीख या सलाह दे रहा है, तो उसे सुन जरुर लें. रिश्तों में पारदर्शिता बनाए रखें, अपनों की सेहत और जरूरतों का ध्यान रखें. स्किन से जुड़ी समस्या उभरने की आशंका है, इसलिए पहले से सजग रहें.
तुला राशि के लोगों को कार्यप्रणाली में सुधार के लिए बोला जा सकता है, दूसरों को शिकायत का मौका न दें. व्यापारी वर्ग कार्यों को सुगम बनाने के लिए नई तकनीकियों को प्रयोग में लाने का विचार करेंगे. जो युवा आय के स्रोत की तलाश कर रहें है, उन्हें रचनात्मक कार्यों के माध्यम से अच्छा रोजगार मिलने की संभावना है. खरीदारी करते समय अनावश्यक खर्चों से बचे, वर्तमान स्थिति को देखते हुए सिर्फ जरूरी सामान की ही खरीदारी करें. आज शारीरिक और आर्थिक दोनों ही तरह के चोट लगने की आशंका है, यदि सेहत को लेकर सतर्क रहेंगे तो आर्थिक चोट से अपने आप बच जाएंगे.
इस राशि के नौकरी पेशा लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा, कार्य से जल्दी फ्री होकर समय पर घर पहुंच सकेंगे. बिजनेस पार्टनर के साथ कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी, किसी भी नए कार्य की शुरुआत से पहले आपसी सहमति को प्राथमिकता दें. आर्थिक मामलों में सतर्क रहें, किसी नए व्यक्ति को उधारी देने से बचें. विद्यार्थी वर्ग को भी नए दोस्तों के साथ नोट्स शेयर करने से बचना है. दांपत्य जीवन में चल रहे हैं, मनमुटाव को समय रहते दूर करने का प्रयास करें अन्यथा आपके कारण पूरे परिवार का माहौल खराब हो सकता है. कान संबंधी समस्या होने पर तुरंत उपचार करें क्योंकि लापरवाही के कारण इसके बढ़ने की आशंका है.
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ है, कार्यक्षेत्र में प्रशंसा के पात्र बनेंगे. बॉस और अधिकारी वर्ग से जमकर वाहवाही लूटेंगे. सरकारी नियमावली का पालन करें और इससे जुड़े सभी जरूरी कार्य समय रहते निपटने का प्रयास करें जिससे भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. पुराने किसी विवाद के उभरने के कारण युवा वर्ग का मूड ऑफ रहेगा, बेफिजूल की बातों से खुद को दूर रखें. पारिवारिक माहौल को समझदारी और हंसमुख स्वभाव से सामान्य बनाने का प्रयास करें. पित्त की समस्या बढ़ने से स्वास्थ्य अस्वस्थ लगेगा.
इस राशि के लोग दूसरों के कार्यों की समीक्षा करने के बजाय उनका सपोर्ट करें और कार्य किस तरह करने हैं यह भी समझाएं. पार्टनर के सहयोग से फायदेमंद डील साइन करने का मौका मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं की पढ़ाई में रुकावट आने की आशंका है, मन भटकने से ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल होगी. किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिलेगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए पारिवारिक माहौल ठीक-ठाक रहेगा. गर्भवती महिलाओं को गर्भस्थ शिशु की सेहत को ध्यान में रखते हुए ही खानपान करना है, पौष्टिक और संतुलित आहार को प्राथमिकता दें.
कुंभ राशि के लोगों के रुखे बर्ताव के कारण कार्यस्थल का माहौल खराब होने की आशंका है. खुदरा व्यापारियों के लिए दिन शुभ है, अच्छी बिक्री के साथ अपेक्षित मुनाफा होने की भी संभावना है. जिन युवाओं के करियर की अभी शुरुआत है, वह विवादित स्थिति से खुद को दूर रखें क्योंकि किन्हीं कारणों से कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते है. जीवनसाथी या पारिवारिक सदस्यों को झूठे आश्वासन देने से बचे, बातों को घुमा फिराकर कहने के बजाए स्पष्ट बातें करें. ऊंचाई पर काम करते वक्त सावधानी बरतें, क्योंकि किसी तरह की अनहोनी होने की आशंका है.
इस राशि के लोग इधर-उधर समय बर्बाद न करते हुए कार्यों पर ध्यान दें ताकि किसी भी प्रकार के देरी या असफलता का सामना न करना पड़े. कार्यस्थल पर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखें, सामान गुम होना या पैसे का हेर फेर जैसी घटना घटित होने की आशंका है. युवा वर्ग इष्ट आराधना से दिन की शुरुआत करें, इससे न केवल मन शांत रहेगा बल्कि आप खुद में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी महसूस करेंगे. कामकाज में व्यस्त होने के कारण घर-परिवार की जिम्मेदारियों को न भूलें. अपने संयम और प्रयासों से घर का माहौल खुशहाल बनाए रखने की कोशिश करेंगे. जिम्मेदारी उतनी ही ले जिसे आप बिना किसी समस्या के उठा सकें क्योंकि अधिक भागदौड़ के कारण सेहत में गिरावट आने की आशंका है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़