Bollywood Movies Biggest Villain: बॉलीवुड में कई ऐसे शानदार कलाकार रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में विलेन का किरदार निभाकर खूब पहचान बटोरी. आज हम आपको हिंदी सिनेमा के एक ऐसे ही विलेन से मिलवाने जा रहे हैं, जिनकी पहचान किसी फिल्म के हीरो से कम नहीं है. 70 से 80 के दशक में ऐसी कोई फिल्म नहीं होती थी, जिनमें ये एक्टर नजर नहीं आता था. इन्होंने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. आज भी इनकी फिल्मों को पसंद किया जाता है. क्या आपने इन्हें पहचाना?
हिंदी सिनेमा में कई कलाकार आए और गए, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो अपनी छाप छोड़ जाते हैं. इंडस्ट्री में एक ऐसा भी अभिनेता हुआ जिसने अपने दमदार अभिनय से दशकों तक लोगों के दिलों में खौफ पैदा किया. जब भी विलेन का नाम लिया जाता है, तो उनकी छवि सबसे पहले उभरकर सामने आती है. अपने लंबे करियर में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और हर बार अपनी नई अदायगी से दर्शकों को चौंकाया. उनका सफर आसान नहीं था, लेकिन उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें बॉलीवुड का सबसे बड़ा खलनायक बना दिया.
12 फरवरी 1920 को लाहौर (जो उस समय भारत का हिस्सा था) में जन्मे इस कलाकार का नाम प्राण है. विभाजन से कुछ समय पहले उनका परिवार दिल्ली के बल्लीमारान इलाके में आकर बस गया. उनका ताल्लुक एक रईस परिवार से था. उनके पिता एक जाने-माने इंजीनियर थे और दिल्ली के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स उन्हीं को मिलते थे. परिवार चाहता था कि बेटा पढ़-लिखकर बड़ा आदमी बने, लेकिन प्राण की दिलचस्पी फिल्मों की ओर थी. उस दौर में फिल्म इंडस्ट्री को अच्छी नजर से नहीं देखा जाता था, इसलिए उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह इस लाइन में जाएं.
हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. प्राण को शुरू से ही एक्टिंग का शौक था. अभिनय करने से पहले वे एक फोटोग्राफर थे और हर महीने 200 रुपये कमाते थे. एक दिन जब वे एक पान की दुकान पर खड़े थे, तो एक अनजान शख्स उनके पास आया और फिल्म में काम करने का ऑफर दिया. पहले तो उन्होंने मना कर दिया, लेकिन जब अगली बार वही शख्स फिर आया और खुद को एक बड़े प्रोड्यूसर का असिस्टेंट बताया, तो प्राण स्टूडियो गए. वहां उन्हें फिल्म में साइन किया गया, लेकिन जब मेहनताना पूछा, तो सिर्फ 50 रुपये मिलने की बात कही गई.
पहले उन्होंने इसे ठुकरा दिया, लेकिन फिर समझाया गया कि आगे चलकर ये रकम हजारों-लाखों में भी हो सकती है. इसके बाद प्राण ने साल 1940 में आई फिल्म 'यमला जट' से अपना फिल्मी सफर शुरू किया. शुरुआती दौर में उन्हें संघर्ष करना पड़ा, लेकिन जल्द ही वे इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने में कामयाब रहे. उन्होंने एक से बढ़कर एक किरदार निभाए, लेकिन असली पहचान उन्हें विलेन के किरदार में मिली. 70 के दशक में वे एक फिल्म के लिए 5 से 10 लाख रुपये तक फीस लेने लगे थे, जो उस दौर में बहुत बड़ी रकम थी.
उनके खलनायकी अंदाज ने उन्हें हिंदी सिनेमा का सबसे खतरनाक विलेन बना दिया. उनकी दमदार आवाज, सख्त चेहरा और अनोखी अदाकारी ने उन्हें सिनेमा में अमर बना दिया. अपने करियर में प्राण ने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कई अवॉर्ड्स भी जीते. उन्हें फिल्मफेयर, पद्म भूषण और कई बड़े सम्मानों से नवाजा गया. उम्र बढ़ने के साथ उन्होंने पॉजिटिव किरदार निभाने शुरू कर दिए, जो लोगों को काफी पसंद आए. आज भी उनकी फिल्में देखी जाती हैं और उनके निभाए किरदार लोगों को काफी पसंद करते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़