Best Mileage Bike for Office Going: दोपहिया वाहनों के लिए भारत एक बहुत बड़ा मार्केट है. यहां करोड़ों की संख्या में युवा हैं, जो स्पोर्ट्स बाइक चलाने के लिए पागल रहते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है, जो सस्ती और ज्यादा माइलेज वाली बाइक की चाहत रखते हैं. वह लोग जो रोजाना दफ्तर जाते हैं उन्हें एक किफायती बाइक की तलाश रहती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में बताएंगे, जो कीमत में काफी कम है, लेकिन माइलेज में सभी बाइक्स का बाप है. आइए जानते हैं.
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में पहला नाम Hero Splendor Plus का आता है. कंपनी दावा करती है कि Hero Splendor Plus 70-80.6 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने की ताकत रखता है. मार्केट में इस बाइक की कीमत 77,026 रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है बजाज कंपनी की प्लेटिना 100. ये बाइक भी 70 kmpl का माइलेज देने की ताकत रखती है. इस बाइक की कीमत 68,890 रुपए एक्स-शोरूम प्राइस है.
टीवीएस की रेडियन भी ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स की लिस्ट में है. ये बाइक हाइवे पर 74 kmpl का माइलेज देने की कैपिसिटी रखता है. इस बाइक की कीमत 69,429 रुपए एक्स-शोरूम प्राइस है.
वैसे तो स्कूटी को कम दूरी के लिए बनाया गया था. लेकिन कुछ ऐसी स्कूटी भी हैं जो मजबूत इंजन के साथ ज्यादा माइलेज देने की ताकत रखती है. इस लिस्ट में यामाहा रे-जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर का नाम सबसे पहले आता है. ये स्कूटी 71.33 kmpl का माइलेज देने की ताकत रखती है. मार्केट में इस स्कूटर की कीमत 87,888 रुपए एक्स-शोरूम प्राइस है.
बजाज की CT 110 X भी ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स की लिस्ट में आती है. ये बाइक 70 kmpl का माइलेज देने की ताकत रखती है. मार्केट में इस बाइक की कीमत 68,328 रुपए एक्स-शोरूम प्राइस है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़