GK Quiz in Hindi: यहां हम जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
Trending Photos
GK trending Quiz: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.
करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
सवाल 1 - ताश का आविष्कार किस देश में हुआ था
जवाब 1 - 9वीं सदी में तांग राजवंश के समय चीन में राजा यिजोंग की बेटी राजकुमारी तोंगचांग समय बिताने के लिए वेई कुल के सदस्यों के साथ खेलती थी. ताश का अविष्कार चीन में हुआ था.
सवाल 2 - भारत के अलावा कमल किस देश का राष्ट्रीय पुष्प है?
जवाब 2 - भारत के अलावा कमल वियतनाम और मिस्र का राष्ट्रीय फूल है. कमल का वैज्ञानिक नाम नीलंबियन न्यूसीफेरा है.
सवाल 3 - इंडिया में सबसे ज्यादा घूमने वाली जगह कौन सी है?
जवाब 3 - सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगहों में अपनी दिल्ली आती है, फिर आगरा, जयपुर, दार्जिलिंग, कश्मीर, गोवा, लेह/ लद्दाख जैसी जगहों पर सबसे ज्यादा लोग घूमने के लिए जाते हैं.
Quiz: खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?
सवाल 4 - भारत का सबसे अमीर राज्य कौन सा है?
जवाब 4 - भारत का सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र है. इसे देश की आर्थिक राजधानी भी कहते हैं.
Quiz: ऐसा कौन सा नाम है जिसे हिंदी, अंग्रेजी और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है?
सवाल 5 - कौन सा राज्य सबसे सुंदर राज्य है?
जवाब 5 - देश का सबसे से सुंदर राज्य केरल है. प्रकृति की गोद में सवार इस राज्य की सुंदरता अद्भुत और देखने लायक है.
GK Quiz: बताओ किस पेड़ पर केवल एक ही बार फल आता है?
सवाल 6 - भारत की सबसे सुंदर नदी कौन सी है?
जवाब 6 - गंगा भारत की सबसे खूबसूरत और पवित्र नदी है. हिमालय की वादियों से धरती पर उतरने वाली यह नदी देश के कई राज्यों से होकर गुजरती है.