आज की ताजा खबर 15 नवंबर अक्टूबर 2024 LIVE: देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज लाइव ब्लॉग (ZEE News Live Blog) के साथ.
Trending Photos
Breaking News in Hindi live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 'जनजातीय गौरव दिवस' के अवसर पर बिहार के जमुई का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर 'जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' का शुभारंभ करेंगे. सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण करेंगे. वह आदिवासी समुदायों के उत्थान और क्षेत्र के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.
15 नवंबर को पीएम करेंगे बोडोलैंड महोत्सव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को शाम करीब 6:30 बजे नई दिल्ली के SAI इंदिरा गांधी खेल परिसर में पहले बोडोलैंड महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर वह उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे. 15 और 16 नवंबर को SAI इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित होने वाला दो दिवसीय महोत्सव भाषा, साहित्य और संस्कृति पर एक बड़ा कार्यक्रम होगा, ताकि शांति बनाए रखी जा सके और एक जीवंत बोडो समाज का निर्माण किया जा सके.
देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ.