Quiz: कौन सी भाषा है जिसे सीधा पढ़ो या उल्टा कोई फर्क नहीं पड़ता, 5 अक्षर का है नाम
Advertisement
trendingNow12632021

Quiz: कौन सी भाषा है जिसे सीधा पढ़ो या उल्टा कोई फर्क नहीं पड़ता, 5 अक्षर का है नाम

GK Quiz in Hindi: जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं.

Quiz: कौन सी भाषा है जिसे सीधा पढ़ो या उल्टा कोई फर्क नहीं पड़ता, 5 अक्षर का है नाम

General Knowledge Questions with Answers:  जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - भारत का सबसे पुराना खेल कौन सा है?
जवाब 1 -
इसे दुनिया में सबसे प्राचीन और सबसे पुराने खेलों में से एक माना जाता है, भारत में कुश्ती का एक शानदार अतीत है. मध्य युग के दौरान कुश्ती का खेल भारत में कई शताब्दियों पहले शुरू हुआ था.

सवाल 2 - दुनिया का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा है?
जवाब 2 -
लिवरपूल स्ट्रीट स्टेशन, इंग्लैंड- इस स्टेशन की स्थापना 15 सितंबर 1830 में हुई. बता दें कि इस स्टेशन को दुनिया का सबसे पुराना स्टेशन माना जाता है.

सवाल 3 - सबसे ज्यादा लोहा किस सब्जी में पाया जाता है?
जवाब 3 -
सबसे ज्यादा लोहा किस मेथी में पाया जाता है.

GK Quiz: वो क्या है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो?

सवाल 4 - यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है ?
जवाब 4 -
उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी है, जिसको हर कोई खाना चाहता है और ये पूरे उत्तर प्रदेश में हर जगह मिलती है.

GK Quiz: कौन सा फल फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?

सवाल 5 - वो कौन सी भाषा है, जिसका नाम सीधा पढ़ो या उल्टा कोई फर्क नहीं पड़ता?
जवाब 5 -
उस भाषा का नाम मलयालम है, इसे सीधा या उल्टा पढ़ने पर कोई फर्क नहीं पड़ता.

GK Quiz: घर में कौन सा पौधा लगाने से सांप नहीं आते हैं?

Trending news