GK Quiz: वो कौन है जिसके दूध में शराब से भी ज्यादा एल्कोहल होता है?
Advertisement
trendingNow12633702

GK Quiz: वो कौन है जिसके दूध में शराब से भी ज्यादा एल्कोहल होता है?

GK Quiz in Hindi: जनरल नॉलेज एक ऐसा विषय है जिसका कोई दायरा नहीं होता है, न इसकी कहीं से शुरुआत होती है न अंत.

GK Quiz: वो कौन है जिसके दूध में शराब से भी ज्यादा एल्कोहल होता है?

Alcohol in Bird Milk: आपकी जनलर नॉलेज बढ़ाने के लिए आज हम ऐसी जीके क्विज लेकर आए हैं जिसके सवालों के बारे में शायद ही आपको जानकारी हो. इससे आपको अपनी जानकारी में इजाफा करने में मदद मिलेगी, और ऐसे सवालों और उनके जवाबों के बारे में जानेंगे जिन

सवाल 1 - जिस पक्षी के दूध में एल्कोहल होता है वो कहां पाया जाता है.
जवाब 1 -
यह पक्षी न्यूजीलैंड में पाया जाता है और इसका दूध बहुत ही पोषक होता है.

सवाल 2 - किस जानवर के दूध में होता है शराब से ज्यादा अल्कोहल?
जवाब 2 -
काकापो नामक पक्षी के दूध में शराब से अधिक अल्कोहल पाया जाता है

सवाल 3 - क्या इसके दूध को पीने से नशा हो सकता है?
जवाब 3 -
काकापो के दूध में अल्कोहल की मात्रा इतनी अधिक होती है कि इसे पीने से नशा हो सकता है.

सवाल 4 - क्या ये पक्षी अपने बच्चों को अपना दूध पिलाता है?
जवाब 4 -
यह पक्षी अपने बच्चों को दूध पिलाने के लिए इस दूध का उपयोग करता है.

Quiz: कौन सी भाषा है जिसे सीधा पढ़ो या उल्टा कोई फर्क नहीं पड़ता, 5 अक्षर का है नाम

सवाल 5 - काकापो के दूध में कितने फीसदी तक एल्कोहल होता है?
जवाब 5 -
काकापो के दूध में अल्कोहल की मात्रा लगभग 14 प्रतिशत होती है. जो कि सामान्य शराब से भी अधिक है.

GK Quiz: वो क्या है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो?

सवाल 6 - कोकापो के लिए क्यों है जरूरी?
जवाब 6 -
यह दूध कोकापो के लाइफ साइकल का एक अहम हिस्सा है और इसे पक्षी के बच्चों के लिए बहुत जरूरी माना जाता है.

GK Quiz: कौन सा फल फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?

Trending news