GSEB 10th Result 2024 OUT: गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 82.56 फीसदी बच्चे हुए पास
Advertisement
trendingNow12243205

GSEB 10th Result 2024 OUT: गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 82.56 फीसदी बच्चे हुए पास

GSEB Pass Percentage: इस साल गुजरात बोर्ड द्वारा घोषित एसएससी कक्षा 10 के रिजल्ट में 82.56 फीसदी का पास प्रतिशत दर्ज किया गया, जो पिछले साल की तुलना में कम है.

 

GSEB 10th Result 2024 OUT: गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 82.56 फीसदी बच्चे हुए पास

GSEB Class 10th Result 2024: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) ने आज, 11 मई को जीएसईबी 10वीं के रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी है. जो स्टूडेंट्स जीएसईबी माध्यमिक विद्यालय सर्टिफिकेट परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं. 

जीएसईबी एचएससी 12वीं साइंस का रिजल्ट 2024 की घोषणा के लिए आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जीएसईबी अध्यक्ष बंछा निधि पानी द्वारा गुजरात बोर्ड 10वीं परिणाम तारीख और समय की घोषणा की गई थी. परीक्षाएं 11 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की गईं.

GSEB SSC Result 2024: Statistics

इस साल गुजरात बोर्ड द्वारा घोषित एसएससी कक्षा 10 के रिजल्ट में 82.56 फीसदी का पास प्रतिशत दर्ज किया गया, जो पिछले साल की तुलना में कम है.

जेंडर के आधार पर, लड़कियों का पास प्रतिशत 86.69 फीसदी रहा, जो कि लड़कों के पास प्रतिशत 79.12 से ज्यादा है.

जिलों के बारे में बात करें तो अहमदाबाद और तलगराडा में दलोद ने 100 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया, जबकि सबसे कम रिजल्ट भावनगर जिले में 41.13 फीसदी दर्ज किया गया.

अपने रिजल्ट से नाखुश स्टूडेंट्स के लिए, जीएसईबी एसएससी रीइवेल्यूएशन के लिए आवेदन करने का ऑप्शन उपलब्ध है. रीइवेल्यूएशन के लिए आधिकारिक रजिस्ट्रेशन तारीखें जीएसईबी एसएससी रिजल्ट 2024 की घोषणा के 15 दिन बाद राज्य द्वारा जारी की जाएंगी.

How to download GSEB SSC Result 2024?

  • अपना रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले GSEB की आधिकारिक वेबसाइट  gseb.org पर जाना होगा. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको "Gujarat Board 10th Result 2024" का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • रिजल्ट पेज पर आगे बढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

  • अब अपना छह अंकों का सीट नंबर या रोल नंबर दर्ज करें.

  • अब "Submit" या "Get Result" पर क्लिक करें. 

  • अब आपका जीएसईबी गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर होगा. अब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंटआउट ले सकते हैं.

Trending news