"इस साल तुम्हारा प्रीलिम्स भी नहीं निकलेगा, हमारा कंप्लीट पैकेज ले लो"; IAS अवनीश शरण ने खोली कोचिंग सेंटर की पोल
Advertisement
trendingNow12358900

"इस साल तुम्हारा प्रीलिम्स भी नहीं निकलेगा, हमारा कंप्लीट पैकेज ले लो"; IAS अवनीश शरण ने खोली कोचिंग सेंटर की पोल

IAS Awanish Sharan: दिल्‍ली के IAS कोचिंग सेंटर हादसे में हुई 3 एस्पिरेंटस की मौत ने कई ऑफिसर्स को वो दिन याद आ गए हैं, जब उन्होंने भी UPSC की तैयारी के लिए इन कोचिंग सेंटर्स के दरवाजे खटखटाए थे. IAS अवनीश शरण ने भी बताई आपबीती...

"इस साल तुम्हारा प्रीलिम्स भी नहीं निकलेगा, हमारा कंप्लीट पैकेज ले लो"; IAS अवनीश शरण ने खोली कोचिंग सेंटर की पोल

IAS Awanish Sharan on UPSC Coaching Ancident: दिल्‍ली के राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में यूपीएससी की तैयारी करने वाले 3 छात्र-छात्राओं की मौत ने ऐसे सभी कोचिंग इंस्टीट्यूट्स को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया हैं.  एक और जहां ज्यादातर ऑफिसर्स ने इस हादसे पर चुप्पी साध ली है, तो दूसरी ओर इस मामले को लेकर कुछ अधिकारियों ने अपनी ही आपबीती सुना डाली. दिल्ली में हिुए इस हादसेने उन सभी लोगों को पुराने दिनों की याद दिला दी हैं, जिन्होंने खुद भी कभी आईएएस और आईपीएस बनने की सपने लिए दिल्‍ली के मुखर्जीनगर, राजेन्‍द्रनगर के कोचिंग क्लासेस के दरवाजे खटखटाए थे. ऐसे ही छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने पुराने दिनों का एक किस्सा शेयर किया है. 

अपने फायदे के लिए कोचिंग सेंटर ने निराश किया
अवनीश शरण 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह अक्सर यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए कोई न कोई मोटिवेशनल बात या किस्सा साझा करते रहते हैं. दिल्‍ली के कोचिंग संस्‍थान में हुए हादसे के बाद आईएएस अधिकारी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर आपबीती बताई है, जिसमें उन्‍होंने बताया कि जब आंखों में आईएएस बनने का सपना लिए दिल्‍ली पहुंचे, तो यूपीएससी की तैयारी कराने वाले एक कोचिंग सेंटर की ओर से उन्हें कैसे निराश किया गया. 

अवनीश ने पोस्‍ट में बताया कि कोचिंग सेंटर के मालिक ने अपने दो साल का पैकेज बेचने के लिए उन्‍हें निराश कर दिया था. वह यूपीएससी प्रीलिम्‍स क्लियर करके मेन्‍स की तैयारी के लिए एक कोचिंग सेंटर पहुंचे थे. उन्हें कोचिंग संस्‍थान ने केवल अपने फायदे के लिए यह तक कह दिया कि अगले प्रयास में वह प्रीलिम्‍स भी नहीं निकाल पाएंगे, हमारा सालाना पैकेज ले लो. 

आईएएस ने अपनी पोस्ट में लिखा है-
आईएएस ने अवनीश शरण ने अपनी पोस्‍ट में लिखा, "मुझे याद है जब प्रीलिम्स की परीक्षा देने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए मैं दिल्ली पहुंचा. मुखर्जी नगर में एक बड़े कोचिंग संस्थान के कर्ता-धर्ता से जब मुख्य परीक्षा के लिए मार्गदर्शन मांगा, तो उन्होंने मेरी शैक्षणिक पृष्ठभूमि जानने के बाद कहा कि तुम्हारा इस साल प्रीलिम्स भी क्लीयर नहीं होगा. मेरे संस्थान में 2 साल का कंप्लीट पैकेज लो." 

अवनीश ने आगे बताया कि वह कोचिंग सेंटर ऑनर की इस बात से किना अपसेट हुए थे, उन्होंने लिखा, "मैं इतना फ्रस्ट्रेट हुआ कि मुझे दो- तीन दिन संभलने में लगे. ऐसे ही कोचिंग संस्थान के मालिक आपके रिजल्ट आने के बाद कॉल कर ‘फोटो और बायो-डाटा’ के लिए रिक्वेस्ट करते हैं." 

Trending news