IIT Delhi के कैंडिडेट्स को सबसे ज्यादा पसंद आ रहीं इंजीनियरिंग की ये ब्रांच, आपकी फेवरेट कौन सी है?
Advertisement
trendingNow12481674

IIT Delhi के कैंडिडेट्स को सबसे ज्यादा पसंद आ रहीं इंजीनियरिंग की ये ब्रांच, आपकी फेवरेट कौन सी है?

 IIT Delhi Popular Courses: आईआईटी दिल्ली में कुछ कोर्स ऐसे हैं जो पर्सेंटेज में ज्यादा बढ़े हैं लेकिन स्टूडेंट्स की संख्या के मुताबिक देखें तो वह कम है.

IIT Delhi के कैंडिडेट्स को सबसे ज्यादा पसंद आ रहीं इंजीनियरिंग की ये ब्रांच, आपकी फेवरेट कौन सी है?

IIT Delhi CSE: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली की कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच JEE कैंडिडेट्स के बीच सबसे पॉपुलर ऑप्शन रही है. जॉइंट इंप्लीमेंटेशन समिति (JIC) की रिपोर्ट 2024 के मुताबिक, कुल 25,064 स्टूडेंट्स ने IIT दिल्ली से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) करने में अपनी रुचि दिखाई. पिछले साल की तुलना में इस बार IIT दिल्ली की लोकप्रियता में 14.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

सीएसई के बाद अगला पॉपुलर कोर्स इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग है, जिसकी पसंद की संख्या भी 2023 में 19064 से 14 प्रतिशत बढ़कर इस साल 21,855 हो गई है. अन्य टॉप ऑप्शन (तीसरे, चौथे और पांचवें) मैकेनिकल इंजीनियरिंग (19,035), गणित और कंप्यूटिंग का चार वर्षीय कोर्स (18,760) और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (पावर और ऑटोमेशन) (16,226) थे.

इस साल चार वर्षीय सीएसई कोर्स सबसे पॉपुलर प्रोग्राम रहा, जबकि पांच वर्षीय प्रोग्राम में केवल 16,188 स्टूडेंट ही शामिल हुए. हालांकि, यह 2023 में 13,536 से 19.59 प्रतिशत बढ़कर इस साल 16,188 हो गया. इसी तरह, पांच वर्षीय गणित और कंप्यूटिंग कोर्स भी उतना पॉपुलर नहीं हो पाया, क्योंकि केवल 13,741 स्टूडेंट्स ने ही इस प्रोग्राम में अपनी रुचि दिखाई.

दिलचस्प बात यह है कि इस कोर्स में पिछले साल की तुलना में छात्रों की पसंद में सबसे ज़्यादा उछाल देखने को मिला. पांच वर्षीय गणित और कंप्यूटिंग कोर्स के लिए स्टूडेंट्स की पसंद की संख्या में 30.51 फीसदी की बढ़ोतरी हुई (2023 में 10,528 से 2024 में 13,741). दूसरा कोर्स जिसमें सबसे ज़्यादा उछाल देखा गया, वह था एनर्जी इंजीनियरिंग (32.6 प्रतिशत), जहां छात्रों की पसंद की संख्या 2023 में 8,086 से बढ़कर 2024 में 10,723 हो गई.

IIT ग्रेजुएट की जिद थी कि IAS ही बनना है, इसलिए IPS बनने के बाद भी दिया UPSC

कुछ खास कोर्स जिनकी पॉपुलरिटी में बड़ा उछाल देखा गया है, वे हैं टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी (25.93 प्रतिशत), मैटेरियल्स इंजीनियरिंग (25.18 प्रतिशत), प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग (26.39 प्रतिशत) और इंजीनियरिंग फिजिक्स  में 23.94 प्रतिशत का उछाल देखा गया है.

UPSC Success Story: कहानी उस IAS अफसर की, जिसने लिस्ट में नीचे से देखना शुरू किया था अपना नाम

Trending news