CG Board 10th 12th Result 2024 Live Update: छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in,results.cg.nic.in पर देखा जा सकता है.
Trending Photos
CGBSE Chhattisgarh Class 10 12 Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) ने आज 9 मई को कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा 2024 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. रिजल्ट दोपहर 12:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया गया. इसके बाद, जो छात्र कक्षा 10, 12 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट - cgbse.nic.in, results.cg.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. सीजीबीएसई 10वीं रिजल्ट इस साल 75.64 फीसदी रहा. यह पिछले साल से 0.56 फीसदी ज्यादा रहा.
पिछले साल, बोर्ड ने कक्षा 10 में कुल पास प्रतिशत 75.05 फीसदी और कक्षा 12 में 79.96 फीसदी दर्ज किया था. राहुल यादव ने हाई स्कूल परीक्षा में टॉप किया था, जबकि विधि भोंसले कक्षा 12 की टॉपर बनकर बनीं थीं. उससे एक साल पहले, छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 10 में कुल पास प्रतिशत 74.23 फीसदी और कक्षा 12 के लिए 79.03 फीसदी दर्ज किया था. यह देखना बाकी है कि इस साल बोर्ड 80 प्रतिशत को पार कर पाएगा या नहीं.
पिछले साल ज्यादातर स्टूडेंट्स की सेकंड डिवीजन आई थी. सीजीबीएसई द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल 87,140 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीजन, 1,45,965 स्टूडेंट्स की सेकंड डिवीजन और 25,377 स्टूडेंट्स ने थर्ड डिवीजन हासिल की.