Uttarakhand Board Result 2024 Live Updates: यूबीएसई कक्षा 10, 12 के छात्र आधिकारिक वेबसाइट - ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.
Trending Photos
Uttarakhand Board 10th, 12th Result 2024 Live: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई), धर्मशाला आज (30 अप्रैल) सुबह 11:30 बजे कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित करेगा. एक बार जब उत्तराखंड बोर्ड परिणाम घोषित कर देगा, तो यह आधिकारिक वेबसाइट - ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा. जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे रोल नंबर, आवेदन संख्या और रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करके अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे.
स्टूडेंट्स को यह याद रखना होगा कि ऑनलाइन रिजल्ट अस्थायी नेचर के होते हैं. उन्हें संबंधित स्कूल अधिकारियों से ऑरिजल और वैध मार्कशीट कलेक्ट करनी होगी.
यूबीएसई ने बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक पेन-पेपर मोड में आयोजित कीं. उत्तराखंड बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, 1228 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित यूबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 90 हजार से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए.